• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

231222यातायात नियमों के पालन हेतु बनाई गयी मानव श्रृंखला में लगभग 5 हजार छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों ने किया प्रतिभाग

ByNeeraj sahu

Oct 13, 2024

➡️ एडीजी जोन कानपुर महोदय, डीआईजी झाँसी, डीएम झाँसी व एसएसपी झांसी की गरिमामयी उपस्थिति में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती के अवसर पर मानव श्रृंखला का निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

➡️ यातायात नियमों के पालन हेतु बनाई गयी मानव श्रृंखला में लगभग 5 हजार छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों ने किया प्रतिभाग

➡️ छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक एवं यातायात नियमों के पालन करने हेतु दिलाई गयी शपथ

आज दिनांक 23.01.2023 को उ0प्र0 शासन द्वारा चलाए जा रहे सुरक्षा माह (05.01.2023 से 04.02.2023 तक) के क्रम में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर आलोक सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झांसी जोगेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी झाँसी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी राजेश एस. महोदय की गरिमामयी उपस्थिति में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत थाना नवाबाद क्षेत्रान्तर्गत इलाइट चौराहा से रानी लक्ष्मीबाई पार्क तक बड़ी मानव श्रृंखला का आयोजन कराया गया। जनपद के विभिन्न स्कूलों से लगभग 5000 छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों द्वारा बनायी गयी मानव श्रृंखला एवं अन्य उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी जिसमें वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करने, तेज रफ्तार में वाहन न चलाने, वाहन को गलत दिशा न चलाने, शराब पीकर वाहन को न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, यातायात नियमों के पालन करने तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने की शपथ दिलाई गयी। इसका उद्देश्य है जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को कम करना है। सड़क पर कैसे सुरक्षित रहे क्योंकि जीवन बहुमूल्य है और मानव जीवन की क्षति को रोकना है। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाकर नियमों के पालन करने की अपील की गयी।

उक्त कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झांसी, जिलाधिकारी झाँसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय (RTO) के समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।

➡️ एडीजी जोन कानपुर महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय पर गार्द सलामी ग्रहण कर सम्भ्रांत व्यक्तियों से की गयी भेंट

➡️ पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं निरीक्षण कर दिए गये आवश्यक दिशा-निर्देश

➡️ जनसुनवाई के दौरान पुलिस कार्यालय पर आये आगन्तुकों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को दिये निर्देश

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर आलोक सिंह महोदय द्वारा अपने जनपद भ्रमण के दौरान सलामी ग्रहण कर पुलिस कार्यालय पर जनपद के विभिन्न संभ्रांत व्यक्तियों एवं पुलिस पेंशनर्स के साथ वार्ता की गयी। जनपद में कानून व्यवस्था की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी की गयी, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उनके सुझाव लिए गए तथा जनपद की शांति व्यवस्था एवं समस्त नागरिकों की सुरक्षा को पुलिस की प्रतिबद्धता बताया गया तथा उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।

महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया। समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी एवं संबंधित कर्मचारी गण को कार्य सरकार के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस कार्यालय पर नियमित की जाने वाली जनसुनवाई के दौरान आए हुए आगंतुकों से उनकी समस्याओं को सुना गया। प्राप्त शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।

इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी जोगेन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी राजेश एस., पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी नगर अवनीश कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती प्रज्ञा पाठक, क्षेत्राधिकारी कार्यालय सुश्री श्वेता कुमारी सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in