स्वच्छ्ता एक बेहद जरुरी संस्कार है: डीआरएम
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ‘स्वच्छ प्रसाधन’ और स्वच्छ पर्यवारण ‘ का हुआ आयोजन
भारतीय रेलवे द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रमों के अंतर्गत दिनांक 12.10.2024 को उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल पर ‘स्वच्छ प्रसाधन’ और ‘ स्वच्छ पर्यवारण’ के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, डबरा, बांदा, चित्रकूट धाम कर्वी, मुरैना, ललितपुर आदि स्टेशनों पर प्रसाधनों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों, कोचिंग डिपो तथा रेलगाड़ियों में सभी शौचालयों में अभियान चलाया गया। रेलवे अस्पतालों, कार्यालयों और आसपास के क्षेत्रों में भी शौचालय ब्लॉकों की भी गहनता सफाई से की गई।
स्वच्छ प्रसाधन दिवस पर शौचालयों की सफाई के साथ ही वहां पानी की उपलब्धता की जांच भी की गई। इसके साथ ही शौचालयों में जल निकासी की व्यवस्था भी दुरुस्त की गई। संबंधित कर्मचारियों को समझाया गया कि प्रसाधन की नियमित सफाई करते रहें। कहीं पानी लीक होता हुआ दिखाई दे तो तुरंत उसको रोकने का प्रयास करें और दुरस्त करने की व्यवस्था करें। अगर प्रसाधन में कोई टूटी हुई वस्तु दिखाई दे तो उसे बदल दें। यात्रियों को खुले में शौच ना करने के लिए जागरुक किया गया। कर्मचारी और यात्रियों को खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छ पर्यावरण दिवस भी मनाया गया। रेल कर्मचारियों और यात्रियों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। रेलवे कर्मचारियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और वृक्षों को संरक्षित करने का संदेश दिया गया। रेलवे परिसर तथा कार्य स्थल पर प्लास्टिक का न्यूनतम उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सभी को पर्यावरण के 3आर (रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल) के सिद्धांत का अनुसरण करने के लिए कहा गया।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा भारतीय रेलवे का एक महत्वपूर्ण अभियान है। इसके माध्यम से लोगों को यह समझाने का प्रयास किया जा रहा है की स्वच्छता एक बेहद जरूरी संस्कार है। कर्मचारियों को प्रसाधन के नियमित सफाई के निर्देश दिए गए। झांसी रेल मंडल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी लगातार कार्य कर रहा है। वृक्षारोपण के साथ ही डीजल के उपयोग में कमी लाई जा रही है। सौर ऊर्जा और हरित ऊर्जा के इस्तेमाल को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
(2)
ट्रैक के दोनों और W M बीम फेंसिंग कार्य का मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वर्कसाइट का निरीक्षण
संरक्षा एवम परिचालन लिए के उपयोगी फेंसिंग का कार्य हुआ प्रारंभ
लेवल क्रॉसिंग गेट 123 का निरीक्षण
आज दिनांक 12.10.24 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – कानपुर खंड पर चल रहे डबल्यू एम बीम फेंसिंग के कार्य का मंडल रेल प्रबंधक दीपक सिन्हा द्वारा निरीक्षण किया गया। यह विशेष फेंसिंग ट्रैक के दोनों तरफ की जा रही है। इस फेंसिंग के लगने से ट्रेन का सुचारु एवं समयबद्ध संचालन सुनिश्चित होगा।
क्या है मेटल फेसिंग भारतीय रेल मानक संगठन द्वारा एक ऐसा मेटल फेंसिंग डिजाइन किया गया है जो ट्रैक के किनारे जानवरों एवं अवरोध को आने से रोकेगा इस डिजाइन से फेंसिंग का कार्य शीघ्रता से पूर्ण होगा l
लगभग 1 किलोमीटर 10 दिन में पूर्ण कर लिया जाएगा l
झांसी रेल मंडल के झांसी – कानपुर खंड पर ट्रैक के दोनों तरफ डब्ल्यू बीम मेटल टाइप फेंसिंग का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने ट्रैक के दानों तरफ चल रहे काम की गहनता से जांच की। मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों को फेंसिंग कार्य समय से पूरा करने और उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। डब्ल्यूबीम मेटल टाइप फेंसिंग का इस्तेमाल ट्रैक पर जानवरों की आवाजाही रोकने के लिए होता है। इससे पशुधन के जानमाल की हानि भी नहीं होगी।
डब्ल्यू बीम मेटल टाइप फेंसिंग की इतनी ऊंचाई होती है जिससे जानवर कूद कर भी ट्रैक पर नहीं जा पाते हैं। इस खास फेंसिंग से वाहनों के रेलवे ट्रैक पर पहुंचने के मामले में भी कमी आएगी। जिससे ट्रेन संचालन की संरक्षा और सुरक्षा के साथ समयबद्धता में भी वृद्धि होगी।
झांसी- कानपुर खंड पर डबल्यू बीम मेटल फेंसिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। धौलपुर-बीना खंड पर भी यह कार्य स्वीकृत है। वहां भी जल्द कार्य शुरू हो जाएगा।
इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक द्वारा संरक्षा के दृष्टिकोण से समपार फाटक संख्या 123 का भी गहन निरीक्षण किया। गेट पर तैनात गेटमैन को श्री सिन्हा ने संरक्षा के पालन के लिए सजग और सतर्क रहने के लिए मोटिवेट किया। उन्होंने स्टाफ के ज्ञान की परख की और कर्तव्य परायण के प्रति स्टाफ की प्रशंसा की।
मंडल रेल प्रबंधक के रूप निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय आशुतोष चौरसिया, मंडल इंजीनियर/मुख्यालय हिमांशु गौतम, MVI एस के राय और स्टाफ उपस्थित रहा।
(3)
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को दिवाली एवं छठ त्यौहार के दृष्टिगत अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निम्नलिखित त्यौहार विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है :
– गाड़ी संख्या 09411अहमदाबाद- ग्वालियर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी दिनांक 19.10.24, 26.10.24 तथा 02.11.2024 कुल 3 फेर हेतु संचालित की जाएगी तथा गाड़ी संख्या 09412 ग्वालियर- अहमदाबाद दिनांक 20.10.24, 27.10.24 तथा 03.11.2024 कुल 3 फेरे हेतु संचालित की जाएगी I
– गाड़ी संख्या 09411 अहमदाबाद से समय 20:25 बजे चलकर, गेरतपुर, आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन मक्सी, गुना, शिवपुरी होते हुए ग्वालियर समय 13:00 बजे दोपहर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 09412 ग्वालियर से 16:30 बजे प्रस्थान कर शिवपुरी, गुना, मक्सी, नागदा, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आनंद, गैरतपुर होते हुए समय 09:05 पहुंचे अहमदाबाद पहुंचेगी I
2. उधना- कानपुर उधना विशेष गाड़ी का संचालन :
गाड़ी संख्या 09069 उधना – कानपुर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी दिनांक 21.10.24, 28.10.24, 04.11.24 तथा 11.11.24 कुल 4 फेरे हेतु संचालित की जाएगी तथा गाड़ी संख्या 09070 कानपुर-उधना दिनांक 22.10.2024, 29.10.24, 05.11.24 तथा 11.12.24 तक कुल 4 फेर हेतु संचालित की जाएगी I
– गाड़ी संख्या 09069 उदना से समय 05:30 बजे चलकर, सूरत भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी ठहराव लेते हुए झांसी मंडल के ग्वालियर स्टेशन पर समय 01:00- 01:10, सोनी स्टेशन पर समय 02:00- 02:02, भिंड स्टेशन पर समय 2:30- 02:32 बजे, इटावा स्टेशन पर 3:38- 3:40 होते हुए कानपुर सुबह 6:30 बजे पहुंचेगी I वापसी में कानपुर से 9:30 बजे प्रस्थान कर 12:38 -12:40 बजे इटावा, 13:35- 13:37 बजे भिंड, 14:10 – 14:12 सोनी, 15:50- 16:00 बजे ग्वालियर ठहराव लेते हुए शिवपुरी, गुना, रुठियाई, ब्यावरा राजगढ़, शाजापुर, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, बड़ौदा, भरूच, सूरत होते हुए समय 10:00 बजे उधना पहुंचेगी I
