• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जिलाधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दल-बल के साथ देर शाम नगर के व्यस्ततम बाजार में भ्रमण कर शांति एवं कानून व्यवस्था को देखा

ByNeeraj sahu

Oct 11, 2024

* जिलाधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दल-बल के साथ देर शाम नगर के व्यस्ततम बाजार में भ्रमण कर शांति एवं कानून व्यवस्था को देखा

** भ्रमण के दौरान व्यापारियों एवं दुर्गा पंडाल के आयोजकों से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की अपील की

** आम जनमानस से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील

** नगर के समस्त व्यस्ततम बाजारों में क्षेत्रांतर्गत थाने की पुलिस फोर्स फोर्स को फुट पेट्रोलिंग किए जाने के दिए निर्देश

** अतिक्रमण के कारण ही बाजारों में फैलती है अव्यवस्था, व्यवसायी अपना सामान एवं दुपहिया वाहन रोड पर ना रखें

रामनवमी एवं दशहरा त्यौहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह ने देर शाम थाना कोतवाली अंतर्गत पंचकुइया मेला/मंदिर एवं सराफा, मानिक चौक, दुर्गा पंडाल आदि स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
देर सायं को आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह ने कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पचकुंइया मेला निरीक्षण किया उन्होंने सराफा मार्केट, मानी चौक एवं दुर्गा पंडाल आदि स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदारों/व्यवसासियों से वार्ता करते हुए दुकानदारों द्वारा दुकानों एवं दुर्गा पंडाल के आयोजकों को पंडाल में एंव बाहर लगाए गए कैमरों को देखा, सेफ सिटी अंतर्गत अन्य व्यवसायियों को भी अपनी दुकानों के बाहर कैमरा लगवाकर उसे इंटीग्रेट कराने के लिए प्रेरित किया ताकि किसी भी आपराधिक घटना को रोका जा सके।
दीपावली पर्व के दौरान इन दिनों बाजार में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में अपराधी सक्रिय हो जाते है और अपराध को अंजाम देते हैं,लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन सहित पुलिस भी अलर्ट है। यदि आप सभी व्यापारी सजग और सतर्क रहें तो लोगों में सुरक्षा का माहौल बना रहेगा।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस पी सिटी,क्षेत्राधिकारी नगर व थाना कोतवाली पुलिस बल के साथ प्रमुख स्थानो पर पैदल गश्त की गयी। पैदल गश्त के दौरान दो पहिया वाहन चालको से हेलमेट लगाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक करते हुए कहा कि जान है तो जहान है।
जिलाधिकारी ने पैदल गश्त के दौरान व्यापारी प्रतिनिधियों व आमजन मानस से संवाद किया तथा विभिन्न व्यवसाईयों से सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु अपील की। आम जन में सुरक्षा का भाव जागृत कर त्योहारों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु, आमजन से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया गया। त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारियों से दुकान के बाहर रोड पर सामान न रखने हेतु कहा गया जिससे भीड़ भाड़ की स्थिति उत्पन्न न होने पाये और यातायात सुचारू रूप से चल सके ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह,पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकार नगर एवं संबंधित थाने की फोर्स उपस्थिति रही।

Jhansidarshan.in