*एक दिन की सीएमओ बन आलिया ने संभाली स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी*
*मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित हुआ कार्यक्रम*
*महिला सशक्तिकरण हेतु बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना महत्वपूर्ण कदम– सीएमओ*
झांसी : उत्तर प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति अभियान फेस- 5 चलाया जा रहा है। इसी क्रम में महिलाओं को सशक्त और जागरूक बनाने के लिए कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय डीसी तालपुरा नगर क्षेत्र की कक्षा चार में अध्यनरत छात्राएं कु. हुमेरा अली, कु.अलीशा, कु. लाइवा एवं कक्षा 5 में अध्यनरत छात्राएं कु.आलिया, कु.सालिहा एवं कु.पीहू को एक दिन का सीएमओ बनाकर स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई।
डॉ सुधाकर पांडे मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी ने बताया कि शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बालिकाओं को एक दिन के लिए प्रशासनिक पदों का दायित्व दिया जा रहा है। जिसके क्रम में आज कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी में पीएम प्राथमिक विद्यालय डीसी तालपुरा नगर क्षेत्र झांसी की कक्षा चार एवं कक्षा 5 की 6 बालिकाएं इंचार्ज प्रधान अध्यापक अध्यापिका शशि अग्रवाल के साथ कार्यालय में आई। सभी बालिकाओं को बारी-बारी से सीएमओ का पद दिया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को जिम्मेदारियों का अनुभव देना और उनमें नेतृत्व के गुण का विकास करना है। सरकार का यह प्रयास बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ समाज में उनके योगदान को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सीएमओ की कुर्सी पर बैठी बालिकाओं को अपना परिचय दिया एवं किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
सीएमओ के पद का चार्ज लेकर अत्यंत उत्साहित बालिका कु. आलिया ने बताया कि वह सीएमओ बनकर बहुत खुश है और उसे गर्व महसूस हो रहा है। मेरा सपना है कि मैं बड़े होकर डॉक्टर बनूंगी और मरीजों का इलाज करूंगी। कु. अलीशा ने बताया कि सीएमओ बनकर उसे खुशी हो रही है। वह सीएमओ बनेगी तो अस्पतालों को चेक करूंगी और मरीजों को इलाज की सुविधा दिलवाऊंगी।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एस भदौरिया, डॉ के एन एम त्रिपाठी, डॉ रवि शंकर, डॉ महेंद्र कुमार, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ उत्सव राज, कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ सतीश चंद्र, रितेश सिंह जिला प्रशासनिक अधिकारी, श्रीमती स्नेहिल चौधरी वित्त एवं लेखा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला एआरओ लाखन सिंह, राज बृजेंद्र सिंह, आर एम मौर्य, वरिष्ठ सहायक बृजेश कुमार, विक्रम सिंह पूनिया, राजेश वर्मा, राजेश गौतम, श्रीमती सपना, सपन जैन, शशांक पुरोहित, डॉ प्रतीक गुबरैले आदि समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
