उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया है कि वर्ष 2022-23 हेतु प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजनान्तर्गत जनपद झाँसी के समस्त विकासखण्डों में “कृषि केन्द्र (वन स्टाप शाप / एग्रीजंक्शन) खोले जाने हेतु कृषि स्नातक/ कृषि व्यवसाय प्रबन्धन स्नातक / स्नातक (कृषि एवं सम्बद्ध विषय) जिसकी उम्र 40 वर्ष से अधिक न हो (अनु०जा० / महिलाओं को 05 वर्ष की छूट) से दिनांक 15.02.2023 तक आवेदन आमंत्रित किये जाते है पात्र अभ्यर्थियों में जिनकी जन्मतिथि पहले है, उन्हें वरीयता दी जायेगी। आवेदन प्रारूप एवं योजना के सम्बन्ध में जानकारी उप कृषि निदेशक, झाँसी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
अभ्यर्थी जिस विकासखण्ड में निवास करता हो उसी विकासखण्ड में एग्रीजंक्शन खोलने हेतु आवेदन करें। अभ्यर्थी निम्न पात्रतानुसार सादे कागज पर सम्पूर्ण पत्रावलियों के साथ (स्वहस्ताक्षरित हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट व कृषि स्नातक की अंक सूची तथा प्रमाण पत्र, मूल निवासी जाति प्रमाण पत्र पेन कार्ड व आधार संख्या तथा दो फोटो सहित) पंजीकृत डाक कार्यालय उप कृषि निदेशक, 941/1, सिविल लाइन झाँसी को दिनांक 15.02.2023 तक उपलब्ध करायें।
प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजनान्तर्गत जनपद झाँसी के समस्त विकासखण्डों में “कृषि केन्द्र