संसद सदस्य्ता रद्द कर राहुल गांधी पर दर्ज किया जाये मुकदमा : अंचल अडजरिया
झाँसी। गौरक्ष पीठाधीश्वर व उत्तर प्रदेश के सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने पर राष्ट्रभक्त संगठन द्वारा राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किये जाने के सम्बन्ध मे राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया।
जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गये ज्ञापन में राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने कहा कि राहुल गांधी के द्वारा गौरक्ष पीठाधीश्वर मंहत व युूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करते हुये उन्हें अपमानित करते हुये अभद्र टिप्पणी की गई है। राहुल गांधी ने गौरक्ष पीठाधीश्वर महाठग कहा है। यह टिप्पणी समस्त भारतीय समाज को समस्त सनातन संस्कृति धर्म को मानने वालों की भावनाओं को आहत करने वाली है। ऐसी हेट स्पीच देकर पता नही राहुल गांधी क्या साबित करना चाहते है, लगता है इनकी मंशा देश में अराजकता फैलाने की व उपद्रव करवाने की है। इनकी संसद सदस्तयता को समाप्त किया जाये एवं इनके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाने की अनुमति प्रदान की जाये ।