स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छ आहार दिवस का हुआ आयोजन
उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 09 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ आहार दिवस मनाया गया। इसके तहत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट धाम कर्वी, उरई, खजुराहो, मुरैना, भिंड, टीकमगढ़ आदि रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध खानपान इकाइयों, पेंट्री कार, रिफरेश्मेंट रूम आदि पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान खाना पकाने वाले बर्तनों की सफाई आदि पर विशेष ध्यान दिया गया I स्टाल्स के आस पास स्वच्छता व्याप्त रहे इसके लिए खानपान स्टाल संचालकों को जागरूक किया गया I फ़ूड वेंडर आदि की पर्सनल हायजीन भी जाँच की गयी और बेहतरी हेतु निर्देशित किया गया I सभी खाद्य इकाइयों पर तीनों टाइम गीला / सूखा पोछा करने हेतु जागरूक किया गया I
इस दौरान फ़ूड वेंडर / स्टाल/पेंट्री चार संचालक को वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में भी समझाया गया। उनसे कहा गया कि कूड़े को फेंकने से पहले उसे पृथक कर लें। उन्हें समझाया गया कि गीले कूड़े से खाद बनाई जा सकती है। सूखे कूड़े का निस्तारण भी सही प्रकिया से किया जाना चाहिए।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि मंडल के सभी स्टेशन पर प्रतिदिन नयी नयी थीम के साथ स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसकी आज की थीम “स्वच्छ आहार” रही I
(2)
विकास की रफ्तार से जुड़ रहे झांसी रेल मंडल के रेलवे स्टेशनों को बनाया जा रहा दिव्यांग फ्रेंडली
उत्तर मध्य रेलवे, झांसी रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों का विकास कार्य तथा उच्चीकरण लगातार जारी हैI मंडल के तहत आने वाले बड़े स्टेशनों के साथ ही छोटे स्टेशनों को भी विकास कि गति से जोड़ा जा रहा है। मंडल के तहत आने वाले ओरछा, छतरपुर तथा हरपालपुर रेलवे स्टेशन को दिव्यांग फ्रेंडली बनाया जा रहा है। यहाँ दिव्यांग यात्रियों के लिये सभी न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं उप्लब्ध करवाया जा रहा है। इसके साथ ही रैंप, दिव्यांग प्रसाधन, वाटर बूथ सहित अन्य सभी सुविधाओं को विकसित/ उच्चीकृत किया जा रहा है। दिव्यांग यात्रियों कि मदद के लिये स्टेशन पर तैनात स्टाफ को भी निर्देशित किया गया है।
इसके साथ ही मुरेना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों कि सुविधा के लिये दूसरा प्रवेश द्वार तैयार कर दिया गया है। इससे यात्रियों का आवागमन बेहतर और सुविधाजनक हो जायेगा।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि झांसी रेल मंडल के सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर विकास कार्य जारी है। इनका उद्देश्य यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करना है। यात्री जब स्टेशन पर पहुंचे तो उनका आवागमन सुगम हो, यही हमारा उद्देश्य है।
(3)
ग्वालियर स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया टिकट जांच अभियान
मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु आज दिनांक-09.10.2024 को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर व ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने, धुम्रपान करने वालों के विरुद्ध किलाबंदी जाँच करायी गई । जांच अभियान के दौरान ट्रेन में तथा स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा । जांच अभियान में 68 अनियमित यात्रा / धुम्रपान / गंदगी मचाने वाले / बिना बुक लगेज के यात्रा करने वाले यात्रियों से रु.38790/- जुर्माना रेल राजस्व के रूप में वसूल किया गया |
उपरोक्त जांच अभियान को सफल बनाने में मुख्य टिकट निरीक्षक श्री प्रियंक पुरोहित, सुरेन्द्र घुरैया, विकास श्रीवास्तव द्वारा अहम् योगदान प्रदान किया गया ।
(4)
प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी जे सी एस वोरा द्वारा झाँसी मंडल का संरक्षा निरीक्षण
आज दिनांक 09.10.24 को प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रयागराज जे सी एस वोरा द्वारा झाँसी मंडल में संरक्षा निरीक्षण किया गया, जिसमे निवाड़ी स्टेशन, निवाड़ी यार्ड तथा रेलवे लेवल क्रासिंग गेट का गहन निरीक्षण किया गया |तदुपरांत बेसिक ट्रेनिंग सेंटर झाँसी में संरक्षा संगोष्ठी में लगभग 45 लोको पायलट तथा अधिकारियों से संरक्षा सम्बन्धित चर्चा की तथा स्टाफ को काउंसिल किया गया | इसके बाद विधुत लोको शेड झाँसी का निरीक्षण एवं अधिकारीयों व कर्मचारियों के साथ संरक्षा सम्बन्धित संगोष्ठी आयोजित की गई