समथर एक दिन की कुर्सी पर बैठते ही दसवीं की छात्रा कृतिका खरे का ताबड़तोड़ एक्शन
जिला झांसी के समथर थाना में मिशन शक्ति अभियान नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज समथर दसवीं की छात्रा कृतिका खरे पुत्री अरुण कुमार खरे निवासी समथर को एक दिन का SHO थाना प्रभारी समथर बनाया गया छात्रा ने एक दिन की कुर्सी संभालते ही एक्शन लेना शुरू कर दिया जनसुनवाई के दौरान कई पेंडिंग केसों को निपटा डाला कहा कि मैं भी मेहनत करके पुलिस अफसर बनूंगी जहां छात्रा ने बैठते ही तावड़ तोड़ एक्शन लेना शुरू कर दिया जनसुनवाई के दौरान मामलों को गंभीरता से सुनकर सीधे एफ आई आर दर्ज कराने के आदेश दिए इसके बाद थाना कैंपस का बारीकी से निरीक्षण किया और मौजूद स्टाफ को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए इस दौरान जनसुनवाई में थाना अध्यक्ष समथरअरुण कुमार तिवारी एवं समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहा