बसई स्टेशन पर गाडी सं 18237/38 कोरबा/बिलासपुर- अमृतसर छतीसगढ़ एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारम्भ
झाँसी मंडल, भारतीय रेल के महत्वपपूर्ण अंग है जो देश के उत्तरी भाग को दक्षिणी भाग एवं पूर्वी भाग को पश्चिमी भाग से जोड़कर रेलों के आवागमन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है । मंडल अपने सभी सम्मानित रेल उपयोगकर्ताओं की सेवा में निरन्तर तत्पर है।
इसी क्रम में क्षेत्र की जनता को अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आज गाडी सं 18237/38 कोरबा/बिलासपुर अमृतसर छतीसगढ़ एक्सप्रेस के बसई स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र जी के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर समपन्न संपन्न हुआ |
शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि माननीय गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र जी, क्षेत्र के उच्चीकरण में निरंतर योगदान प्रदान करते चले आ रहे हैं, आज, बसई स्टेशन को गाडी सं 18237/38 कोरबा/बिलासपुर अमृतसर छतीसगढ़ एक्सप्रेस के रूप में एक नई एक्सप्रेस रेल सेवा प्राप्त हो रही है, जो की माननीय मंत्री जी के अथक प्रयासों से संभव हो सका है | इस ठहराव से न सिर्फ इस क्षेत्र की जनता सीधे देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ सकेगी बल्कि इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास में भी यह ठहराव निश्चित रूप से अहम् भूमिका निभाएगा |
मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा की “हर्ष के साथ अवगत कराना है कि इसी वर्ष झांसी से बीना के मध्य तीसरी लाइन का कार्य पूर्ण कर लेंगे, इससे भविष्य में नई गाड़ियों के साथ ट्रेनों को मिशन 160 प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ाया जा सकेगा तथा झाँसी-बबीना के मध्य तीसरी रेल लाइन पहले से ही 100% से अधिक क्षमता उपयोग वाले खंड पर ट्रैफिक दबाव कम कर देगी। इस अवसंरचनात्मक विकास से न केवल मालगाड़ियों की तेज रफ्तार मिलेगी बल्कि अतिरिक्त कोचिंग ट्रेनों के संचालन हेतु पर्याप्त जगह भी उपलब्ध होगी” |
मंडल द्वारा निरंतर यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी तथा उच्चीकरण किया जा रहा हैI
इसी क्रम में हाल ही में प्रारंभ की गयी “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तेहत यात्री सुविधाओं के उच्चीकरण हेतु भारतीय रेल के प्रत्येक मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों को चयनित कर उनके विकास पर बल दिया जा रहा है | झाँसी मंडल से “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत प्रथम चरण में उच्चीकरण हेतु चयनित 16 स्टेशन बाँदा, मुरैना, चित्रकूट, महोबा, डबरा, दतिया, ललितपुर, उरई, पुखरायां, घाटमपुर, भिंड, हरपालपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, ओरछा तथा शेयोपुरकलां है | इन स्टेशनों के पुनर्विकास हेतु टैकनिकल consultative एजेंसी को hire किया जा रहा है |
माननीय गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र जी ने बसई स्टेशन पर जल्द से जल्द पैदल ऊपरगामी पुल की उपलब्धता सहित अन्य उच्चीकरण सम्बंधित मांग मंडल प्रशासन के समक्ष रखी |
उदघाटन समारोह का सफल संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी द्वारा किया गया |इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनीयर नितिन गुप्ता तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह सहित अन्य निरीक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे |
(2)
महिला कल्याण संगठन द्वारा पुरस्कार वितरण तथा सम्मान समारोह का आयोजन
आज दिनांक: 13.02.23 को महिला कल्याण संगठन, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी द्वारा माह सितम्बर में मण्डल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, बांदा, ग्वालियर, उरई व ललितपुर शहरों में आयोजित की गयी, चित्रकला तथा निबन्ध प्रतियोगिता के विजेता रेल कर्मियों के बच्चों को महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रेनू गौतम द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। उक्त कार्यक्रम बेतवा क्लब में आयोजित किया गया |
कार्यक्रम में झाँसी मण्डल में कार्यरत ऐसी महिला रेलकर्मियों को भी सम्मानित किया गया, जो अपने दैनिक कार्यों को भलि भाँति करती है तथा इसके साथ-साथ शिक्षा, समाज सेवा, खेल-कूद, स्वच्छता व अन्य सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देती तथा इन कार्यों के लिये अन्य लोगों को भी उत्साहित करती है।
कार्यक्रम के अन्त में संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रेनू गौतम ने अपने सम्बोधन में पुरस्कृत बच्चों, सम्मानित महिला रेल कर्मियों तथा संगठन के कार्यों के लिये सहयोग देने वाले रेलवे कर्मचारियों को उनके उज्जवल भविष्य एवं सुखद जीवन की शुभकामनाएं देते हुये उपस्थित अभिभावकों से अपील की कि वह बच्चों को आगे बढ़ने में हरसंभव सहायता करें तथा प्रोत्साहित करें। महिला रेल कर्मी दैनिक कार्यो के साथ समाज सेवा जैसे कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। कार्यक्रम में संगठन उपाध्यक्षा श्रीमती अनीता मौर्या सचिव श्रीमती मोनिका गोयल, डॉ शशि नाथ, श्रीमती सारिका तिवारी एवं श्रीमती रचना चतुर्वेदी मौजूद रहीं।
(3)
रतलाम मंडल पर ब्लॉक के कारण ट्रेने प्रभावित
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर करछा-बरलई रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते निम्नलिखित गाड़ियों के संचालन में निम्नानुसार परिवर्तन किया जा रहा है :
परिवर्तित मार्ग से संचालित होने वाली गाड़ियाँ :
क्रम
गाडी सं
कहाँ से – कहाँ तक
आवृति
परिवर्तित मार्ग
यात्रा आरम्भ तिथि
1
11126
ग्वालियर-रतलाम
मंगल, बुध, शुक्र, शनि
Via उज्जैन-नागदा-रतलाम
20 & 21.02.2033
2
11125
रतलाम-ग्वालियर
सोम, बुध, गुरु, रवि
Via रतलाम-नागदा-उज्जैन
19,20,22 & 23.02.2023
3
21125
रतलाम-भिंड
मंगल, शुक्र, शनि
Via रतलाम-नागदा-उज्जैन
21.02.2023
4
21126
भिंड-रतलाम
रवि, सोम गुरु
Via उज्जैन-नागदा-रतलाम
18, 19 & 22.02.2023
5
12415
इंदौर-नई दिल्ली
प्रतिदिन
Via इंदौर-रतलाम-फतेहाबाद
19.02.2023 to 23.02.2023
6
12416
नई दिल्ली – इंदौर
प्रतिदिन
Via रतलाम – फतेहाबाद–इंदौर
18.02.2023 to 22.02.2023
7
12919
डॉ.अम्बेडकरनगर-कटरा
प्रतिदिन
Via इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन
11.02.2023 to 23.02.2023
8
12920
कटरा -डॉ.अम्बेडकरनगर
प्रतिदिन
Via उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर
10.02.2023 to 23.02.2023
9
19305
डॉ.अम्बेडकरनगर-कामख्या
गुरु
Via इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन
16.02.2023 & 23.02.2023
10
19306
कामख्या- डॉ.अम्बेडकरनगर
मंगल
Via उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर
12 & 19.02.2023
11
19307
इंदौर-चंडीगढ़
गुरु
Via इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन
23.02.2023
12
19308
चंडीगढ़-इंदौर
शनि
Via उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर
17.02.2023
13
19313
इंदौर-राजेंद्रनगर
सोम, बुध
Via इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन
13, 15, 20 & 22.02.2023
14
19314
राजेंद्रनगर-इंदौर
गुरु, शनि
Via उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर
15, 17 & 22.02.2023
15
19321
इंदौर-राजेंद्रनगर
शनि
Via इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन
18.02.2023
16
19322
राजेंद्रनगर-इंदौर
मंगल
Via उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर
13 & 20.02.2023
17
19325
इंदौर-अमृत्सर
मंगल, शुक्र
Via इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन
21.02.2023
18
19326
अमृतसर-इंदौर
सोम, शुक्र
Via उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर
16 & 19.02.2023
19
22911
इंदौर-हावड़ा
मंगल, गुरु, शनि
Via इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन
14, 16, 18 & 21.02.2023
20
22912
हावड़ा-इंदौर
रवि, मंगल, शुक्र
Via उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर
13, 16, 18 & 20.02.2023
21
22941
इंदौर-उधमपुर
सोम
Via इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम
13 & 20.02.2023
22
22942
उधमपुर-इंदौर
गुरु
Via रतलाम- फतेहाबाद-इंदौर
15 & 22.02.2023
b. शोर्ट टर्मिनेट / शोर्ट ओरिज्नेट : –
क्रम
गाडी सं
कहाँ से – कहाँ तक
आवृति
शोर्ट टर्मिनेट / शोर्ट ओरिज्नेट
यात्रा आरम्भ तिथि
1
14318
देहरादून-इंदौर
शनि, रवि
शोर्ट टर्मिनेट –उज्जैन
18.02.2023
2
14317
इंदौर-देहरादून
शनि, रवि
शोर्ट ओरिज्नेट –उज्जैन
19.02.2023
3
14319
इंदौर-बरेली
