• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक

ByNeeraj sahu

Oct 9, 2024

डॉ० आदर्श सिंह, आयुक्त, झाँसी मण्डल, झाँसी की अध्यक्षता में मण्डलार्न्तगत जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक दिनांक 14.02.2023 को आयुक्त सभागार में की गई। योजनाओं के सम्बन्ध में अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद झाँसी में 10 नग योजनायें सतही श्रोत पर आधारित निर्माणाधीन है, जिनमें 648 ग्राम सम्मिलित है। इसी प्रकार जनपद जालौन में 4 नग योजनायें सतही श्रोत पर एवं 1 नग योजना नलकूप पर आधारित है, जिसके अन्तर्गत 255 नलकूप निर्मित किये जाने हैं। उक्त योजनाओं में कुल 856 ग्राम सम्मिलित है तथा जनपद ललितपुर में 15 नग योजनायें सतही श्रोत पर आधारित है, जिनमें 560 ग्राम सम्मिलित है।

मण्डलान्तर्गत कुल 30 नग योजनायें निर्माणाधीन है, जिनकी औसत प्रगति 74 प्रतिशत है तथा अनुबन्धित लागत रू. 3904.23 करोड़ है। जनपद जालौन की प्रगति के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी, जालौन द्वारा अवगत कराया गया कि ट्यूब बैल आधारित 65 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ कर दी गई है। अन्य ट्यूव वैल आधारित ग्रामों एवं सतही श्रोत पर आधारित ग्रामों पर जल्द ही पेयजल आपूर्ति चालू करने एवं सतही श्रोत पर आधारित योजनाओं में प्रगति लाते हुये युद्धस्तर पर कार्य पूर्ण कराते हुये आम जनमानस को पेयजल से लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद झाँसी में गुलारा ग्राम समूह पेयजल योजना में 15 ग्रामों में बचावली ग्राम समूह पेयजल योजना 03 ग्रामों में, बुढ़पुरा ग्राम समूह पेयजल योजना में 09 ग्रामों में एवं पुरवा ग्राम समूह पेयजल योजना में 32 ग्रामों में एवं बडवार ग्राम समूह पेयजल योजना में 20 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति चालू कर दी गई है। शेष ग्रामों में पेयजल आपूर्ति हेतु कार्य कराये जा रहे हैं। इसी प्रकार जनपद ललितपुर में लागौन ग्राम समूह पेयजल योजना में 18 ग्रामों में, कचनौदा कला में 01 ग्राम में, गौना – नाराइट ग्राम समूह पेयजल योजना में 13 ग्रामों में एवं मसौरा – सिंदवाहा ग्राम समूह पेयजल योजना में 04 ग्रामों, सैदपुर- कुम्हेडी में 07 ग्रामों एवं मड़ावरा में 17 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति चालू कर दी गई है। आयुक्त, झाँसी मण्डल, झाँसी द्वारा समस्त जनपदों के अपर जिलाधिकारी एवं अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि युद्धस्तर पर कार्य कराते हुये अवशेष ग्रामों में पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ की जाये।

जनपद झॉसी एवं जालौन में कार्यदायी फर्म मैसर्स बी०जी०सी०सी० द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष धीमी पाई गई। जिस पर आयुक्त महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधिम फर्म को कार्यों में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया एवं संबंधित अपर जिलाधिकारी एवं जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यदि फर्म द्वारा कार्यों में प्रगति नहीं लाई जाती है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करायें। जनपद झांसी एवं ललितपुर की एफ.एच.टी.सी. की प्रगति में पूर्व की अपेक्षा संतोषजनक पाई गई। आयुक्त महोदय द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों, कार्यदायी फर्मों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि मशीनरी एवं मैन पावर बढ़ाते हुए कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण करायें। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त न होने के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुये अनापत्ति निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया।

मण्डलायुक्त महोदय द्वारा सम्बन्धित अपर जिलाधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) एवं अन्य सम्बन्धितों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि समस्त योजनाओं के कार्यों को मार्च 2023 तक गुणावत्तापूर्वक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें जिससे शासन की मंशा के अनुरूप “हर घर जल पहुँचाया जाना संभव हो सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, झाँसी, जालौन, ललितपुर, मुख्य वन संरक्षक (झॉसी क्षेत्र) एवं अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) तथा मुख्य अभियन्ता, विद्युत विभाग, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण), झाँसी, जालौन, ललितपुर एवं कार्यो से संबंधित कार्यदायी फर्मों के प्रतिनिधियों एवं पी०एम०सी० टी०पी०आई० द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Jhansidarshan.in