• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अलग-अलग स्थानों पर डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में हुआ डांडिया कार्यक्रम

ByNeeraj sahu

Oct 9, 2024

अलग-अलग स्थानों पर डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में हुआ डांडिया कार्यक्रम

झाँसी। नवरात्रि के पावन पर्व के छठे दिवस पर जनपद में तीन स्थानों पर डांडिया कार्यक्रम में डॉ० संदीप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नृत्यशाला डांस द्वारा आयोजित ग्लिम्प्स डांडिया नाइट जिसका आयोजन लक्ष्मी गार्डन में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० संदीप एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला जज की धर्मपत्नी बबीता मिश्रा उपस्थित रही। कार्यक्रम के आयोजक मनोज रायकवार व संयोजक शैलजा अग्रवाल रहीं। वहीं एसवीएन अकैडमी द्वारा होटल हाईवे में आयोजित डांडिया नाइट में विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी बाबूलाल तिवारी एवं माउंट लिट्रा स्कूल के प्रबंधक रोहित पांडे उपस्थित रहे इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ० पुनीत श्रीवास्तव, सौरभ सिंह एवं रवि गुप्ता रहे। सदर बाजार के झाँसी क्लब में आयोजित गहोई क्लब गरबा डांडिया नाइट उत्सव में डॉ० संदीप एवं लखन लाल गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के आगमन पर आयोजक मंडल द्वारा माल्यार्पण कर तिलक किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में युवक युवतियां सम्मिलित रहे जिन्होंने धार्मिक और सांस्कृतिक गीतों पर नृत्य कर सपरिवार आनंद लिया। आयोजनों में उत्कृष्ट नृत्य करने वाले आगंतुकों को प्रोत्साहित करने हेतु सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से नंदिनी सिंह गौर, कंचन आहूजा, वैभव जैन, श्रद्धा शिवहरे, अन्नू मिश्रा, रजनी गुप्ता, रचना उपाध्याय, नेहा रायकवार, हर्ष कुशवाहा, नीलेश, मुस्कान सोनी, देवेंद्र रायकवार, अमन कुजूर, अंशुल, कृष्णा, पियूष, अंजलि, रूपाली, निधि, रिद्धि, चांदनी, अभिषेक द्विवेदी, पूजा दुबे, राहुल,सुभाष खर्द, जे. पी. गुप्ता, भरत सेठ, देवेंद्र नगरिया, मनोज लोहिया, विकास पहारिया, राजेश सेठ, बब्बल बिलगैंया, सतीश गुप्ता, बी. के. गुप्ता, नरेश बरसैंया, अन्नू गुप्ता, पंकज बरसैंया, राकेश गुप्ता, देवेंद्र नगरिया, नरेश गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, राजू परसर, अशोक खंताल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in