• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उoप्रo एवं जिलाधिकारी महोदय झाँसी के आदेशानुसार होली पर्व के अवसर पर विशेष छापामार अभियान

ByNeeraj sahu

Oct 7, 2024
आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उoप्रo एवं जिलाधिकारी महोदय झाँसी के आदेशानुसार होली पर्व के अवसर पर विशेष छापामार अभियान के अन्तर्गत अभिहित अधिकारी द्वारा गठित खाद्य सचल दल द्वारा आज दिनांक 01/03/2023 को सिविल लाइन, सैंयर गेट बाहर, ओरछा गेट बाहर एवं रानीपुर नगर पालिका क्षेत्र, झॉसी में छापामार कर कुल 08 नमूने जिसमें 02 गुझिया, 01 पनीर, 01 बर्फी 01 बूदी के लड्डू 01 सरसों का तेल, 01 इडीबल फैट एवं 01 रिफाइड तेल जॉच हेतु संग्रहित किये गये है। मारानीपुर बाजार में स्थित रिपैकिंग इकाई में 80 ली0 सरसों का तेल एवं 80 ली0 रिफाइण्ड तेल सीज किया गया। तथा 18 बिच प्रतिष्ठानों के सघन निरीक्षण किये गये जिनमें से 10 क्रिव्य प्रतिष्ठानों को सुधार सूचना नोटिस जारी किये गये एवं बाजारों में स्थित अन्य मिष्ठान भण्डारों का निरीक्षण कर मिठाईयों की निर्माण तिथि एवं उपभोग अवधि को प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये। आमजनमानस से अगामी होली पर्व के दृष्टिगत यह अपील है कि अत्यधिक रंगीन मिठाईया, कचरी आदि खाद्य पदार्थों को खरीदने से परहेज करे।
———–
Jhansidarshan.in