झाँसी : आज मंडलायुक्त अध्यक्ष झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड डॉ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में झांसी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के दक्षता पूर्ण उपयोग हेतु आवश्यक बैठक का आयोजन नगर निगम कार्यालय की तृतीय तल पर स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों को कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की सहायता से पहचान की जाये एवं उन पर जुर्माना लगाया जायें। सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए विभागों से एक नोडल अधिकारी नामित किया जाये। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का बेहतर उपयोग करने एवं नागरिकों को इसका लाभ पहुचाने के लिए एस.ओ.पी. नियुक्त करें।
इस दौरान बताया गया कि झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा झांसी नगर निगम कार्यालय के तृतीय तल पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है। इसके द्वारा विभिन्न विभागों से इंटीग्रेशन किया जाता है, जिससे संबंधित विभाग इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से अपने विभाग की सेवाओं का इंटीग्रेशन कर योजनाओं/कार्यक्रमों का सुव्यवस्थित ढंग से क्रियान्वयन/पर्यवेक्षण कर इसे और अधिक लाभप्रद बनाया जा सके।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस0 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ट्राफिक विभाग के अधिकारी ए0 आर0 टी0 ओ0 झाँसी झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी मौजूद रहे।
————————————–

मंडलायुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों को कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की सहायता से पहचान की जाये