• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

इस्कॉन झाँसी में धूमधाम से मनाया गया भगवान चैतन्य महाप्रभु का जन्मोत्सव

ByNeeraj sahu

Oct 7, 2024

*इस्कॉन झाँसी में धूमधाम से मनाया गया भगवान चैतन्य महाप्रभु का जन्मोत्सव*

7 मार्च भगवान् चैतन्य महाप्रभु के प्राकट्य उत्सव को ISKCON झाँसी में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम सुबह 5 बजे मंगला आरती से प्रारंभ हुआ जिसमे सैंकड़ो भक्तो ने शामिल हो कर भगवान् के सुन्दर दर्शन किये और हरे कृष्ण कीर्तन में झूम उठे, आरती के बाद सभी भक्तों ने मंदिर प्रांगन में बैठ कर हरे कृष्ण जप किया| उसके पश्चात भगवान् के दर्शन आरती के लिए भक्त एकत्रित हुए, मंदिर के भक्त श्रीमान महामुनि दामोदर प्रभु ने भगवान् चैतन्य महाप्रभु की कथा सुनाई. संध्या के समय 5 बजे से पुनः कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमे वृन्दावन से पधारे श्रीमान चितचोर प्रभु ने सुन्दर कीर्तन और ब्रज के गीतों से हजारों भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया| उसके पश्चात मंदिर के भीतर भगवान् का पंचामृत से अभिषेक किया गया जिसमे मंदिर के भक्तों ने भाग लिया| मधुर कीर्तन और अभिषेक के पश्चात मंदिर के अध्यक्ष श्रीमान ब्रजभूमि प्रभु ने आये हजारों भक्तों को भगवान् चैतन्य महाप्रभु की कथा सुनाई साथ ही साथ लन्दन से आये विदेशी भक्त श्रीमान सख्य रस प्रेम प्रभु ने भी भक्तों को उपदेश दिया| भक्त श्रीमान सख्यरस प्रेम प्रभु ने उसके पश्चात् विदेशी अंदाज में अपने संगीत यंत्र के माध्यम से कीर्तन किया जिसमे भक्त नाचे बिना नहीं रहे| मंदिर में ग्रंथो का एक स्टाल भी लगा जिसमे सैंकड़ों भक्तों ने दिव्य ग्रन्थ भी प्राप्त किये| बहुत सारे भक्तों ने मंदिर के साप्ताहिक कार्यक्रम जिसमे विशेष रूप से गीता की शिक्षा दी जाती है उसमे भी अपने नाम दिए| रात्रि में सभी भक्तों के लिए भंडारा प्रसाद की भी व्यवस्था की गयी जिसमे सभी ने भर पेट प्रसाद ग्रहण किया| इस प्रकार से श्री चैतन्य महाप्रभु का प्राकट्य उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया
इस दौरान वरिष्ठ ब्रह्मचारी महामुनी दामोदर दास प्रभु जी ,व्रज जन रंजन दास (युवाओं के अध्यात्मिक कोच) पीयूष रावत, आर के टेलर्स सुरेंद्र राय, मनीष नीखरा, अभय चरणारविन्द दास जी, कन्हाई ठाकुर दास, पुष्पेन्द्र, भूपेंद्र रायकवार, रमेश राय, अजय अग्रवाल, , महेश सर्राफ, राजीव अग्रवाल,अशोक सेठ, सुन्दर मोहन दास, चंद्रभानु दास, विवस्वान दास, अंकित सोनी, रोशन, आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in