*मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति झांसी की 168वीं बैठक का आयोजन*
मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति झांसी की 168वीं बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने कहा कि झांसी मंडल राजभाषा कार्यान्वयन के लक्ष्यों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है । झांसी मंडल में राजभाषा कार्यान्वयन की अच्छी स्थिति रही है ।उन्होंने उपस्थिति सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि राजभाषा के जो लक्ष्य हमने प्राप्त कर लिए हैं, उनको इसी प्रकार बनाए रखने के लिए सतत प्रत्यनशील रहना होगा । बैठक की उपाध्यक्षता करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक इन्फ्रा एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी विवेक मिश्र ने कहा कि एक बार राजभाषा कार्यान्वयन का जो लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाए उसे बनाए रखना अत्यावश्यक है । मंडल के सभी अधिकारी राजभाषा कार्यान्वयन के प्रति सजग रहें और यदि कोई कमी दिखाई पड़े तो तत्काल उसका निराकरण सुनिश्चित करवाएं । बैठक में मंडल कार्यालय झांसी के समस्त शाखा अधिकारी उपस्थिति थे । बैठक की औपचारिक समाप्ति के पश्चा त् सुविख्यात हिंदी कवयित्री सुश्री महादेवी वर्मा की स्मृति में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें रेलवे में कार्य करने वाले कवियों द्वारा सुंदर कविता पाठ किया गया । कवियों में श्री बी.के. शर्मा उप मुख्य टिकट निरीक्षक झांसी, एस.पी.सत्यार्थी मुख्य टिकट निरीक्षक झांसी, राकेश कुमार सोनी मुख्य टिकट निरीक्षक झांसी, धमेंन्द्र सारांश लोको पायलट झांसी और अभिषेक श्रीवास्तय जे.ई. टीआरएस झांसी थे । कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चा्त् मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा कवियों को सम्मानस्ववरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। बैठक का संचालन वरिष्ठष राजभाषा अधिकारी केशव त्रिपाठी ने किया । अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ अनुवादक द्वारा दिया गया ।
(2)
*झाँसी मंडल की रेल संरक्षा नुक्कड़ टीम ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को किया जागरूक*
उत्तर मध्य रेल झाँसी मंडल की रेल कर्मचारियों द्वारा बनाई गई रेल नुक्कड़ टीम ने आज ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री अतुल यादव के मार्गदर्शन में आम जनता और यात्रियों को रेल संरक्षा के प्रति जागरूक किया, नुक्कड़ टीम ने यात्रियों को रेल पटरी पार न करें । हमेशा उपरिगामी सेतु(FOB) का प्रयोग करें, उचित टिकट लेकर यात्रा करें।पायदान पर कभी न बैठें।अपने पालतू पशुओं को रेल लाइन किनारें न चरायें।कम समान लेकर यात्रा करें आदि विषयों पर नुक्कड़ नाटक किये,एवं जनता को स्वच्छता अभियान के बारे में व स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया।
आम जनता को पर्चे भी बांटे।नुक्कड़ नाटक टीम में श्रीमती अनीता वर्मा,सुधीर मिश्रा, शैलेन्द्र दुबे,आनन्द प्रकाश वर्मा,सिद्धार्थ सहारिया, रेलकर्मियों ने अभिनय से शानदार प्रस्तुति दी, नुक्कड़ नाटक का निर्देशन गार्ड रजनीश श्रीवास्तव ने किया,अंत मे आभार ग्वालियर स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक जॉर्ज जी ने किया।
(3)
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि दिल्ली मंडल के दिल्ली-अम्बाला खंड में पावर एवं ट्राफिक ब्लॉक कार्य के कारण निम्न गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण तथा मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
1. आंशिक निरस्तीकरण:-
गाड़ी सं.11841 खजराहो-कुरुक्षेत्र अपने प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 31.03.2023 को पानीपत जं. तक ही जाएगी तथा गाड़ी सं.11842 (कुरुक्षेत्र-खजराहों) अपने प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 01.04.2023 को पानीपत से ही चलेगी। गाड़ी सं. 11841/11842 पानीपत-कुरुक्षेत्र-पानीपत के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
2. मार्ग परिवर्तन-
गाड़ी सं. 12379 सियालदह-अमृतसर अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 31.03.2023 को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग खुर्जा-मेरठ कैंट-सहारनपुर-अम्बाला कैंट के रास्ते संचालित की जाएगी।

—