बैठक में अनुपस्थित प्रशिक्षण प्रदाता मोजैक प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
** समस्त प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसी नियत समय में अपने बैच कम्प्लीट करें:- सीडीओ
** आरआरएस सिक्योरिटी सर्विस, प्रतिभा ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड तथा भगवती लुब्रीकेंट प्राइवेट लिमिटेड को लक्ष्य पूर्ण न होने पर जताई नाराजगी
** भविष्य में पुन:लक्ष्य आवंटन न करने हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने के दिए निर्देश : सीडीओ
आज मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद महोदय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला कौशल समिति के सदस्यों एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ बैठक आहूत की गई।
उक्त बैठक में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, पी0एम0के0वी0वाई0 4.0 एवं पी0 एम0विश्वकर्मा के अनुसरण एवं क्रियान्वयन हेतु समीक्षा करते हुए सेवा प्रदाताओं द्वारा शिथिल कार्य प्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की।
बैठक का संचालन करते हुए जिला समन्वयक एस0के0 श्रीवास्तव द्वारा जिले में संचालित समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रगति के बारे अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी को जानकारी दी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवंटित पी0एम0के0वी0वाई0 4.0 एवं पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा प्रशिक्षण प्रदाता आर.आर.एस सिक्योरिटी सर्विस, प्रतिभा ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड तथा भगवती लुब्रीकेंट प्राइवेट लिमिटेड को अवशेष लक्ष्य होने पर रोष जताया एवं भविष्य में लक्ष्य पुनः आवंटन न करने हेतु मिशन मुख्यालय को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रशिक्षण प्रदाता मोजैक प्राइवेट लिमिटेड तथा अन्य बैठक में अनुपस्थित प्रशिक्षण प्रदाताओं को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा, एम.आई.एस मैनेजर आदर्श श्रीवास्तव, एम.आई.एस मैनेजर नीरज कुमार यादव डी.पी.एम. मति कीर्ति लता गौर एवं राजकीय महिला ITI के प्रधानाचार्य रमेश चंद्रा, रविंद्र सैनी अनुदेशक आई टी आई और अन्य प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा प्रतिभाग किया गया।
_______________________