*जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय ने की बड़ी कार्यवाही*
*जालौन* लौना गौशाला में गडबडी को लेकर एसडीएम, बीडीओ,पशु चिकित्साधिकारी जालौन हटाये गये। ग्राम पंचायत सचिव को किया निलम्बित। लौना की गौशाला अब जुगराजपुरा में सम्बद्ध की गयी हैं। लौना की पंचायत सचिव ने मौके पर पहुचे कुछ पत्रकारो को एक कमरे में कैद कर ताला ठोक दिया था। गौशालाओ की खराब हालत को देखने विहिप वजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने लौना ( जालौन ) की गौशाला का जो नजारा देखा उससे उनका ह्रदय द्रवित हो गया। गौशाला मे गहरा दलदल, मरी गायो की हड्डियो का विखरा मलवा, जगह जगह अनगिनत पडे शव, भयंकर वदबू को देख कार्यकर्ताओ ने हंगामा शुरू किया। मौके पर प्रधान, सचिव पशु चिकित्साधिकारी एसडीएम बीडीओ को बुलाने की माँग को लेकर वही धरने पर वैठ गये। जिलाध्यक्ष गुरुप्रसाद, जिला मंत्री आचार्य तेजस ने तत्काल डीएम, एसपी से वात की।मौके पर जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पान्डेय, एसपी प्रशासनिक अमले के साथ ग्राम लौना की गौशाला पहुचे वहॉ जो हालत देखी तो वह भी हतप्रभ रह गये। जिलाधिकारी राजेश कुमार पान्डेय ने तत्काल प्रभाव से ग्राम पंचायत सचिव को निलम्बित कर, जालौन के एसडीएम, बीडीओ व पशु चिकित्साघिकारी को हटाने के आदेश दे दिये, और विहिप कार्यकर्ताओ की सजगता भरी पहल के लिये उनका धन्यवाद भी किया।