• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*नहीं रहे हमारे प्ररेणास्रोत दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त*

ByNeeraj sahu

Sep 12, 2024

नहीं रहे हमारे प्ररेणास्रोत दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त
झाँसी : दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त (71) नहीं रहे। उन्होंने आज अपराह्न लगभग 1.30 बजे अन्तिम साँस ली। उनका जन्म 4 अप्रैल 1953 को झाँसी में हुआ था। वर्ष 1970 में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के दौरान ही वह समाचार पत्र के सम्पादन और प्रसार में अपने पिता प्रबन्ध सम्पादक राजेन्द्र गुप्त का हाथ बँटाने लगे। वर्ष 1987 में उन्होंने सम्पादक का दायित्व विधिवत सँभाल लिया। लगभग 52 वर्ष की पत्रकारिता के लम्बे कालखण्ड में उन्होंने बुन्देलखण्ड के विकास को लेकर जो तेवर अपनाये, वह सदैव याद किए जाएंगे। आज उनके निधन की सूचना ने सभी को स्तब्ध कर दिया।
*13 सितम्बर को होगा अन्तिम संस्कार*
दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त का अन्तिम संस्कार 13 सितम्बर (शुक्रवार) को नन्दनपुरा मुक्तिधाम पर किया जाएगा। अन्तिम यात्रा सिविल लाइन्स स्थित जागरण भवन से अपराह्न 2 बजे मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी। उनकी पार्थिव देह जागरण भवन में रखी गई है। गुरुवार को अन्तिम दर्शन किए जा सकेंगे।

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार 

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ

Jhansidarshan.in

You missed