काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष के अवसर पर विद्यालय के छात्र/छात्राओं की क्विज प्रतियोगिता दीनदयाल सभागारों संपन्न
** विजेता प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा किया जाएगा पुरस्कृत
** विद्यार्थी हमारे गौरवशाली इतिहास की जानकारी अवश्य रखें : जिला विकास अधिकारी।
—————————— ——-
झांसी : जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशन में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष के अवसर पर जनपद में माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के माध्यम से काकोरी गाथा के क्रांतिकारियों पर आधारित छात्र/छात्राओं की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन पंडित दीनदयाल सभागार, झांसी में किया गया।
क्विज प्रतियोगिता में माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों के 200 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ने कहा कि काकोरी गाथा के क्रांतिकारियों पर आधारित आज की छात्र/छात्राओं की क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस को प्रभारी मंत्री जी के कर-कमलों से प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी हमारे गौरवशाली इतिहास की जानकारी अवश्य रखें, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी आगे चलकर इतिहास की जानकारी प्रसारित हो सके।
प्रतियोगिता के दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, उप निदेशक राजकीय संग्रहालय डॉ0 मनोज कुमार गौतम सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।