स्वतन्त्रता दिवस पर प्रातः 08 बजे होगा ध्वजारोहण
मण्डलायुक्त कमिश्नरी में व जिलाधिकारी कलैक्ट्रेट में करेंगे ध्वजारोहण
प्रभारी मंत्री पं0 दीनदयाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग
विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी कार्यो की लगायी जायेगी विकास प्रदर्शनी
स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर दिनांक 15 अगस्त 2024 को सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रातः 08 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर मण्डलायुक्त कमिश्नरी प्रागंण में व जिलाधिकारी कलैक्ट्रेट प्रागंण में ध्वजारोहण करेंगे।
प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औधषि प्रशासन उ0प्र0 सरकार डाॅ0 दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालु’’ जी पं0 दीनदयाल सभागार में प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण करेंगे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों तथा कर्मचारियों को पुरस्कृत करेंगे। इस अवस प्रभारी मंत्री जी पं0 दीनदयाल सभागार गैलरी में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी जनकल्याणकारी कार्यो की विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।