• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से संतुष्ट नहीं, बल्कि आशंकित हैं कर्मचारी…

ByNeeraj sahu

Jul 30, 2024
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से संतुष्ट नहीं, बल्कि आशंकित हैं कर्मचारी
झांसी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता अब्दुल नोमान कहते हैं कि सूबे सहित पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग पुरजोर ढंग से उठाई जा रही है। विधायिका में भी माननीय सदस्यों द्वारा समय समय पर इस मांग को सरकार के समक्ष रखा गया है। क्योंकि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से कर्मचारी संतुष्ट नहीं हैं, बल्कि वह आशंकित हैं कि जो धनराशि मासिक कटौती के रूप में उनसे ली जा रही है। वह भी बाजार के सुपुर्द कर देने से सुरक्षित रहेगी या नहीं? हालिया स्थिति में जो लोग एनपीएस में आकर सेवानिवृत्त हुए हैं, उन्हें एक शर्मनाक मासिक धनराशि पेंशन के रूप में मिल रही है। लेकिन सरकार इस ओर संवेदनशीलता दिखाती प्रतीत नहीं हो रही है। इससे भारी जनाक्रोश पनप रहा है, जो विभिन्न धरना प्रदर्शन के माध्यम से नजर आ चुका है।