• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*ट्रेन से गिरा यात्री गम्भीर रूप से हुआ घायल यशवंतपुर सुपर फास्ट में कर रहा था यात्रा*

ByNeeraj sahu

Jul 27, 2024

ट्रेन से गिरा यात्री गम्भीर रूप से हुआ घायल यशवंतपुर सुपर फास्ट में कर रहा था यात्रा

पूँछ झाँसी कस्बा थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सिकन्दरा में एक ट्रेन यात्री ट्रेन से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे फाटक इंचार्ज की सहायता से उपचार के लिए भेज दिया गया जानकारी के मुताविक आज शाम करीब 5 बजे कानपुर से झाँसी की ओर जा रही ट्रेन क्रमांक 12591 यशवंतपुर सुपर फास्ट में यात्रा कर रहा एक यात्री सिकन्दरा चितगुवा रेलवे क्रासिंग गेट नम्बर 155 के समीप ट्रेन से नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया यात्री के गिरने के साथ ही उसके साथियों  ने चेन को खींचकर रोक लिया और अपने घायल साथी को स्थानीय लोगो की मदद से उठाकर गेटमैन द्वारा 108 एम्बूलेंस को सूचना दी गई जिसमें घायल राजकुमार कुशवाहा पुत्र रामअवध निबासी धुसवा टोला मझरिया पश्चिमी चम्पारण बिहार को उपचार के लिए भेज दिया।

रिपोर्ट,नरेंद्र सविता पूंछ

Jhansidarshan.in