• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*झांसी कानपुर हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा एक की मौत*

ByNeeraj sahu

Jul 21, 2024

झांसी कानपुर हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा एक की मौत

 

झाँसी के कस्बा थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत नेशनल हाइवे पर झाँसी से कानपुर की ओर आगे जा रहे ट्राला में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जोरदार टक्कर से ट्रक की केविन पूरी तरह से टूटकर चकनाचूर हो गई जिससे ट्रक में सवार क्लीनर की दर्दनाक मौत हो गई ज्ञात जानकारी के मुताविक झाँसी से गिट्टी लेकर कानपुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक UP 45 AT 8910 अभी थाना पूँछ क्षेत्र के नेशनल हाइवे 27 पर पहुंचा ही था कि तभी ट्रक चालक ट्रक से अपना नियंत्रण खो बैठा और आगे जा रहे ट्राला में पोछे से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक की पूरी केविन टूटकर आगे के ट्रक में बुरी तरह से चिपट गई केविन में बैठा क्लीनर सुजीत राजभर पुत्र राजाराम निबासी खजुरिया थाना आलापुर जिला बदायूँ की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुँची पुलिस के द्वारा पोकलेण्ड मशीन की सहायता से दौनो ट्रकों को अगल करवाया साथ ही मृतक के शव का पंचनामा भरकर विच्छेदन के लिए झाँसी भेज दिया घटना स्थल पर स्थानीय थाना पूँछ पुलिस सहित फायर सर्विष की गाड़ियां एवं पुलिस मौजूद रही।

रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in