एक ही रात में चोरो ने चार दुकानों के चटकाए ताले दो परचून व एक आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान को बनाया निशाना
पूँछ झाँसी कस्बा पूँछ के मंडी मुहल्ला व फतेहपुर स्टेट रोड स्थित अलग अलग मार्केट में बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा दो परचून की दुकान समेत एक आर्टिफिशियल ज्वेलरी व एक गार्मेन्स कि दुकान एवं उसी के बगल में खुली प्रोविजन स्टोर की दुकान के ताले तोड़े गए जिसमे तिवारी मार्केट में नवी ज्वैलरी जो कि अभी करीब एक सप्ताह पूर्व कस्बे के निवासी महेन्द्र सिंह के द्वारा आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान खोली गई थी बुधवार की रात्रि 9 बजे दुकान बन्द कर अपने घर चला गया सुबह उसे दुकान के ताले टूटने की जानकारी प्राप्त हुई जिसमे पीड़ित के द्वारा बताया गया कि उसकी दुकान से आर्टिफिशियल ज्वैलरी चोरी हो गई है वही कस्बे में परचून की दुकान संचालित कर रहे अमर सिंह यादव व परशुराम गुप्ता की दुकान को भी चोरो ने निशाना बना कर शटर व तालों को तोड़कर नगदी समेत समान ले उड़े साथ ही मंडी के समीप स्थित अजीज की दुकान एवं मुहम्मद की दुकान के चोरो के द्वारा ताले तोड़े गए वही एकत्रित व्यपारी चोरी की शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी मोंठ के समक्ष पहुँच कर ज्ञापन सौपते हुए चोरी का खुलासा एवं सुरक्षा की अपील की