• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*हर व्यक्ति वृक्षारोपण कर अपने पुत्र के समान देखभाल करे— बिधायक*

ByNeeraj sahu

Jul 7, 2024

हर व्यक्ति वृक्षारोपण कर अपने पुत्र के समान देखभाल
करे— बिधायक

एरच हर मानव को जीवन मे पौधा रोपण करना जरूरी है प्रत्येक व्यक्ति पोधारोपण
कर उसकी नियमित देखभाल करे तभी हम स्वच्छ वायु लेकर के स्वास्थ रह सकते हे
यह उदगार वन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत एरच कान्हा गो
आश्रय स्थल पर पोधारोपण करते हुए बिधायक जवाहर लाल राजपूत ने कही!
उन्होने सभी लोगो से कहा कि आज पर्यावरण पूरी तरह से दूषित हो रहा है जिससे हमारे
जीवन मे स्वास्थ पर प्रभाव पड रहा है आज सभी लोगो का जागरूक होने की जरूरत है
सभी पोधारोपण कर उसकी देखभाल अपने पुत्र के समान करे तभी हम आने बाले समय
मे स्वच्छ वायु ले सकते है बिधायक ने लोगो को पोधारोपण कर वृक्ष तैयार करने के लिए
जागरूक किया इस अबसर पर बन क्षेत्रा अधिकारी ऐ पी सिंह ने भी लोगो को जागरूक
करते हुए कहा कि सभी लोग अधिक से अधिक पोधारोपण करे ओर उसकी देखभाल
करे भाजपा जिलामंत्री अमित चौरसिया ने बताया कि प्रदेश में 35 करोड़ व्रक्षों का रोपण होना तय है उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष अपनी मां के नाम लगाने के लिए प्रेरित किया इस अबसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष जयचंद्र राजपूत, भाजपा नेता सुनीलदत्त
गोस्वामी, धर्मेन्द्र कुमार बाजपेयी, संतोष दुर्वार,अशोक दुबे, अमित बुधोलिया, रोहित अहिरवार, लखन
रत्नाकर, राजू रत्नाकर, धर्मेन्द्र रत्नाकर, ब्रजमोहन पाटकार, के अलावा कई लोग मोजूद रहे ।

रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ