• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*नवागतुंक प्रधानाचार्य डॉक्टर अरविंद त्रिवेदी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में की प्रेसवार्ता*

ByNeeraj sahu

Jul 5, 2024

*नवागतुंक प्रधानाचार्य डॉक्टर अरविंद त्रिवेदी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में की प्रेसवार्ता*

उरई (जालौन) राजकीय मेडिकल कॉलेज में नवागतुंक प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज की एमएनसी की मान्यता दिलाना और अव्यवस्थाएं दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अधिकांश दवाएं उपलब्ध है। जो दवाएं उपलब्ध है, उनका डिस्प्ले भी कराया जाएगा ताकि दवाओं के बारे में सभी को जानकारी रखे। दवाओं की किल्लत न दर्शाई जा सके। जो कर्मचारी ड्यूटी पर होगा उसे दवाओं की जानकारी होगी। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता मेडिकल कॉलेज की एमएनसी की मान्यता दिलाने का प्रयास करना है, साथ ही पीजी कोर्स में सीटें भी बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। एमएनसी ने मेडिकल कॉलेज में जिन बिंदुओं पर जुर्माना लगाया है, उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। बायोमैट्रिक उपस्थिति सुधारी जाएगी। ब्लड बैंक की शिकायतें दूर होगी। इमरजेंसी में होने वाले विवाद रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड जैसी सेवाएं नहीं मिल पा रही है। इसके लिए अपने कुछ चिकित्सीय स्टाफ को कहेंगे कि वह जरूरी अल्ट्रासाउंड भी करें ताकि मरीजों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि फैकल्टी कम है, इसे बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रशांत निंरजन, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रीना कुमारी, डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. जितेंद्र मिश्रा, डॉ.सुधांशु शर्मा आदि मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी जालौन यूपी