जनपद में सकुशल संपन्न हुई बकरीद, जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं
** जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया ईदगाह सहित विभिन्न स्थलों का दौरा, लिया व्यवस्थाओं का जायजा
जनपद में बकरीद का त्यौहार सकुशल रूप से संपन्न हुआ। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस ने ईदगाह सहित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया, उन्होंने वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
आज प्रातः 07ः00 बजे से जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस ने ईदुज्जुहा की नमाज के दृष्टिगत ईदगाह पहुंचे और वहाँ उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरुओं सहित अन्य मुस्लिम भाइयों को बकरा ईद की शुभकामनाएं दी।
इसके पूर्व जिलाधिकारी ने इदुज्जुहा (बकरीद) के पर्व के दृष्टिगत एसएसपी एवं नगर आयुक्त के साथ झांसी नगर स्थित कसाई मंडी का संयुक्त रूप से भ्रमण किया, समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं एवं शांति/कानून व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा इदुज्जुहा(बकरीद) के पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से ईद को शांतिपूर्ण ढंग से मानने की अपील की।
उन्होंने कहा कि जनपद में सभी त्यौहार आपसी प्रेम, भाईचारे व सौहार्द के साथ बनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि बकरीद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए व कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत विभिन्न क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति व साफ सफाई के निर्देश अधिकारियों को पूर्व में दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर लगाए गए सभी अधिकारियों व कार्मिकों ने अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक प्रकार किया। उन्होंने बताया कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे।
इस अवसर पर एसएसपी श्री राजेश एस, एसपी सिटी श्री ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री विधेश, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।