• Sat. Oct 19th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

माटीकला टूल-किट्स वितरण योजना हेतु आवदेन करें 30 जून तक….

ByNeeraj sahu

Jun 22, 2024

माटीकला टूल-किट्स वितरण योजना हेतु आवदेन करें 30 जून तक

उ0 प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा माटीकला टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत जनपद को 25 अभ्यर्थियों का लक्ष्य एवं 06 पगमिल (मिट्टी गंूथने वाली मशीन) का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। (पगमिल एक समूह बनाकर बांटी जायेगी), जिसके अनुसार माटीकला के कारीगर/मिट्टी के शिल्पकारों को उपकरण देने के लिए पंजीकरण शुरू किया गया है, जिनकी उम्र 18 से 55 वर्ष है। माटीकला के कारीगर/मिट्टी के शिल्पकार माटीकला की वेबसाइट  upmatikalaboard.in पर आॅनलाइन आवेदन दिनांक 30 जून 2024 तक कर सकते हैं।
जिला गामोद्योग अधिकारी रामकिशोर गुप्ता ने बताया कि माटीकला के कारीगर/मिट्टी के शिल्पकार माटीकला की वेबसाइट  upmatikalaboard.in पर आॅनलाइन आवेदन करने के उपरान्त आवेदन पत्र की हार्ड काॅपी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, झाॅसी में दिनांक 30 जून 2024 तक जमा करें। योजना के तहत एक परिवार का एक ही व्यक्ति पात्र होगा, जिन्हें पहले इसका लाभ मिल चुका है, वे पात्र नही होंगे। कार्यालय में आवेदन की हार्ड काॅपी के साथ निम्न प्रपत्र आधार कार्ड, राशन कार्ड अथवा परिवार रजिस्टर की नकल, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्गो के लिए), पासपोर्ट साइज फोटो, पैनकार्ड, प्रधान/सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जनसंख्या/अनापत्ति प्रमाण पत्र, तथा शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र आदि जमा करें। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं0 7408410797, 7355954509 एवं उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड इलाइट सिनेमा के पीछे झांसी में सम्पर्क कर सकते है।