महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे रविन्द्र गोयल का झाँसी मंडल का दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम

आज दिनांक 22.06.2024 को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे रविन्द्र गोयल द्वारा अपने दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिन मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा सहित अन्य शाखाधिकारियों के साथ संरक्षा एवं समय पालनता को लेकर सघन बैठक की, इस दौरान यात्री गाड़ियों को और समयबद्ध रूप से संरक्षा के साथ सञ्चालन पर विस्तृत चर्चा हुई | जिस पर आधारित निर्देशों का कड़ाई से पालन हेतु महाप्रबंधक महोदय द्वारा कहा गया | बैठक के दौरान मंडल में चल रहे विकास परियोजनाओं की महाप्रबंधक द्वारा समीक्षा की गयी, समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक द्वारा मंडल में चल रही विकास परियोजनाओं को तय समय में पूर्ण करने पर जोर दिया गया ।
बैठक उपरान्त गोयल जी ने संयुक्त क्रू लॉबी का निरीक्षण किया और इस दौरान उपस्थित क्रू के संरक्षा व संचालन सम्बंधित ज्ञान की परख की तथा उपलब्ध सुविधाओं से सम्बंधित फीडबैक प्राप्त किया | इसके साथ ही उन्होंने रनिंग रूम का निरीक्षण किया तथा उपस्थित स्टाफ से उपलब्ध सुविधाओं से सम्बंधित फीडबैक प्राप्त किया |
आगे के दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत गोयल जी द्वारा झाँसी–महोबा रेलखंड के मध्य “विंडो ट्रेलिंग’ माध्यम से निरीक्षण किया गया, इस दौरान उन्होंने मार्ग में आने वाले रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टा्लेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म पर सफाई इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया । उन्होंने अन्य संरक्षा सम्बंधित कार्यों के साथ-साथ, राइडिंग गुणवत्ता विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएमएस (औसिलेशन मोनिटरिंग सिस्टम) विवरण, ओएचई की स्थिति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, पटरी के आस पास स्क्रैप की स्थिति, साफ़-सफाई, वायरिंग या लूज़ इंस्टालेशन, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज के साथ-साथ उक्त खंड में चल रहे दोहरीकरण कार्य का पिछली खिड़की से जायजा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियों को पूर्ण दक्षता एवं संरक्षा मानकों का पालन करते हुए शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने हेतू निर्देशित किया l
निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर डी मौर्या, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) विवेक मिश्र, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल अभियंता (पूर्व) आयुष श्रीवास्तव , वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (सामान्य) नितिन गुप्ता, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (परिचालन) शिवम् श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजीनियर नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) नीरज भटनागर सहित अन्य अधिकारी, निरीक्षक, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे |
(2)
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है की यशवंतपुर से निजामुद्दीन के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दिनांक: 23.06.24 को गाडी संख्या 06519 यशवंतपुर से निजामुद्दीन वन वे स्पेशल गाडी का संचालन किया जा रहा है, जिसका समय-सरणी निम्नानुस्सर है :
समय – सारणी
स्टेशन
आगमन – प्रस्थान
यशवंतपुर (रविवार)
23:40
टुमकुर (सोमवार )
00:38-00:40
बनासंद्रा
01:19-01:20
अर्सिकेरे
02:20-02:25
दावणगेरे
04:19-04:21
हरुबेरा
04:35-04:37
मेलारा
05:30-05:32
हुबली
08:20-08:30
धारवाड़
09:10-09:12
बेलागावी
11:40-11:45
मिरज
15:30-15:35
पुणे
22:30-22:45
कोपरगाँव (मंगलवार )
03:28-03:30
मनमाड़
04:15-04:20
भुसावल
06:45-06:50
इटारसी
13:10-13:20
भोपाल
15:50-16:00
बीना
19:05-19:10
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
21:10-21:15
आगरा (बुधवार)
01:25-01:30
निजामुद्दीन
06:30