• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

 सहायक निदेशक (सेवायोजन) द्वारा जनपद के समस्त सेवाप्रदाताओं कुशल श्रमिकों एवं नागरिकों को सूचित किया गया है

ByNeeraj sahu

Jun 19, 2024

सहायक निदेशक (सेवायोजन) द्वारा जनपद के समस्त सेवाप्रदाताओं कुशल श्रमिकों एवं नागरिकों को सूचित किया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन विभाग के द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजित कराने सहायक निदेशक (सेवायोजन) द्वारा जनपद के समस्त सेवाप्रदाताओं कुशल श्रमिकों एवं नागरिकों को सूचित के उददेश्य से सेवामित्र पोर्टल का विकास किया गया है। उ०प्र० सरकार द्वारा सेवामित्र पोर्टल बेवसाइटः-https:// sewamitra.up.gov.in विकसित की गयी हैं। यह पोर्टल सेवाप्रदाताओं के लिये अधिक से अधिक व्यापार के अवसरों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगा, वही आम जनता को अपने द्वार पर एक क्लिक / कॉल (155330) रोजमर्रा को घरेलू सेवा (लोकल सर्विस) जैसे प्लम्बर, कारपेन्टर, ए०सी० रिपेयर, गैस चूल्हा, पैथलॉजी, कुक, आया, कूलर, पंखा, प्रिंटर, सिलाई मशीन इत्यादि को रिपयरिंग हेतु विश्वसनीय सेवाप्रदाता उपलब्ध हो सकेंगे एवं हुनरमंद बेरोजगार युवक / कौशल प्राप्त बेरोजगार अभ्यर्थी जो इलैक्ट्रीशियन, ब्यूटीशियन, प्लम्बर, कारपेन्टर, बाइक मैकेनिक, टेलीविजन रिपेयर्स, कैटरिंग ए०सी० सर्विस एण्ड रिपेयर्स, कुक. आया, डाईवर कार रिपरेयर एण्ड सर्विस, डायग्नोसिस सर्विस (पैथोलॉजी लैब), डॉक्टर ऑनकॉल, आई०टी०हार्डवेयर सर्विस, मैनपावर सर्विस, पुरूष व महिला सैलून, पेन्टर, पेस्ट कन्ट्रोलर, पेंटिंग सर्विस, आर०ओ० सर्विस एण्ड रिर्पेयर, सोलर मैनटिनेस, टेलरिंग सर्विस, दूर एण्ड ट्रेवर्ल्स, बैर्लिडिंग, इत्यादि कार्य करने में अनुभव रखते हो वो भी sewamitra पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। जिससे उनके रोजगार की संभावना बढ़ जायेगी।
उक्त व्यवस्था के अन्तर्गत sewamitra पोर्टल पर रोजगार प्रदाता कंपनियों भी पोर्टल पर पंजीयन कराकर आसानी से हुनरमंदों से सीधे सम्पर्क कर सकते है। सेवामित्र पोर्टल sewamitra.up.gov.in पर सेवाप्रदाता एजेंसिया एवं कौशल प्राप्त अभ्यर्थी भी अपना पंजीकरण करा सकते है। तथा सेवामित्र पर रजिस्टर्ड सेवाप्रदाता कम्पनियों के द्वारा ही जनपद के समस्त सरकारी अर्धसरकारी विभागों के मेंटीनेंस का कार्य अनिवार्य रूप से किया जाना है साथ ही इन अभ्यर्थियों के माध्यम से नागरिकों को डोर-टू-डोर सेवाएं उपलब्ध करायेगी।
सहायक निदेशक सेवायोजन द्वारा जनपद के समस्त नागरिकों एवं कुशल श्रमिकों को अवगत कराया गया है कि वे सेवायोजन विभाग के पोर्टल sewamitra.up.gov.in से उपरोक्त सुविधा का लाभ ले सकते है। सेवाप्रदाता एवं कौशल प्राप्त अभ्यर्थी अधिक जानकारी हेतु सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं अथवा टोल फ्री न०- 155330 डायल कर सकते हैं साथ ही किसी भी कार्य दिवस में आकर अपने पंजीकरण संबंधी जानकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

Jhansidarshan.in