• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पूंछ थाने में तैनात उपनिरीक्षक की बीमारी के चलते मौत*

ByNeeraj sahu

Jun 18, 2024

पूंछ थाने में तैनात उपनिरीक्षक की बीमारी के चलते मौत

झांसी। जनपद के पूंछ थाना में तैनात करीब 49 बर्षीय उपनिरीक्षक की बीमारी के चलते, मंगलवार को कानपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई। वह भारतीय न्याय संहिता ट्रैनिंग के लिए उन्नाव गए थे, वहां बीमार होने पर कानपुर में भर्ती हुए थे। बताया गया है कि 1997 के भर्ती उपनिरीक्षक मानेन्द्र सिंह झांसी के पूंछ थाना में तैनात थे। बीएनएस ( भारतीय न्याय संहिता) ट्रेनिंग के लिए वह 10 जून को उन्नाव गए हुए थे। 10 से 12 जून तक ट्रेनिंग करने के दौरान वह बीमार हो गए और ट्रेनिंग खत्म करके कानपुर में भर्ती हुए। दिनप्रति बीमारी बढ़ती गई और वह बीमारी से जंग हार गए। मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे उनकी मौत हो गई थाना पूछ प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल द्वारा एस आई मानवेंद्र सिंह निधन की खबर सुनते ही थाना पूछ में शोक की लहर दौड़ गई है 
कर्तव्यनिष्ठ उप निरीक्षक मानेन्द्र सिंह कानपुर में थाना मूसानगर क्षेत्र के ग्राम सिंगरसीपुर के निवासी थे। उनके पिता स्वर्गीय हसून की कई बर्षों पहले मौत हो चुकी है‌। वह पूंछ क्षेत्र में ग्राम खिल्ली हल्का की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in