• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*ईद उल अजहा का दिन आपको हरदिन नशीब हो कि मुबारकबाद के साथ पड़ी गई नमाज़*

ByNeeraj sahu

Jun 18, 2024

ईद उल अजहा का दिन आपको हरदिन नशीब हो कि मुबारकबाद के साथ पड़ी गई नमाज़

 

पूँछ झाँसी कस्बे के जामा मस्जिद में आज ईद उल अज़हा की नमाज़ को अता किया गया जिसमें मस्जिद के हाफिज शमसुल हशन ने नमाज के बाद सभी नमाजियों को ईद की बधाई देते हुए बताया कि आज का दिन सभी मुसलमानों के लिए किसी परीक्षा से कम नही है आज ही के दिन अल्लाह के द्वारा पैगम्बर हजरत इब्राहिम से उनकी सबसे प्रिय चीज कुर्बान करने के लिए कहा गया था साथ ही बताया कि लोगो के लिए एक संदेश है कि ईद के त्यौहार को आपसी सौहार्द से मनाए ईद उल अज़हा विशेष कर जानवर की कुर्बानी से सम्बंधित है जो लोग भी सक्षम है उनको कुर्बानी किसी बन्द स्थान पर दे ताकि किसी भी आम व खास को तकलीफ न हो सके साथ ही जानबरो की कुर्बानी के साथ लोगो को अपनी बुराइयों की कुर्बानी भी दे देनी चाहिए नमाज़ के बाद सभी लोगो ने एक दूसरों को बधाई दी साथ ही कुर्बानी के बाद लोगो को तबर्रूख भी बांटा गया इस दौरान मुख्य रूप से साकिर, सिकन्दर, साबिर नेता, अफसर अली, सुलेमान, शेरू, कल्लू, राजू, नईम, फईम, गुड्डन, शरीफ, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in