• Tue. Sep 17th, 2024

*ईद उल अजहा का दिन आपको हरदिन नशीब हो कि मुबारकबाद के साथ पड़ी गई नमाज़*

ByNeeraj sahu

Jun 18, 2024

ईद उल अजहा का दिन आपको हरदिन नशीब हो कि मुबारकबाद के साथ पड़ी गई नमाज़

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पूँछ झाँसी कस्बे के जामा मस्जिद में आज ईद उल अज़हा की नमाज़ को अता किया गया जिसमें मस्जिद के हाफिज शमसुल हशन ने नमाज के बाद सभी नमाजियों को ईद की बधाई देते हुए बताया कि आज का दिन सभी मुसलमानों के लिए किसी परीक्षा से कम नही है आज ही के दिन अल्लाह के द्वारा पैगम्बर हजरत इब्राहिम से उनकी सबसे प्रिय चीज कुर्बान करने के लिए कहा गया था साथ ही बताया कि लोगो के लिए एक संदेश है कि ईद के त्यौहार को आपसी सौहार्द से मनाए ईद उल अज़हा विशेष कर जानवर की कुर्बानी से सम्बंधित है जो लोग भी सक्षम है उनको कुर्बानी किसी बन्द स्थान पर दे ताकि किसी भी आम व खास को तकलीफ न हो सके साथ ही जानबरो की कुर्बानी के साथ लोगो को अपनी बुराइयों की कुर्बानी भी दे देनी चाहिए नमाज़ के बाद सभी लोगो ने एक दूसरों को बधाई दी साथ ही कुर्बानी के बाद लोगो को तबर्रूख भी बांटा गया इस दौरान मुख्य रूप से साकिर, सिकन्दर, साबिर नेता, अफसर अली, सुलेमान, शेरू, कल्लू, राजू, नईम, फईम, गुड्डन, शरीफ, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ