*भारत विकास परिषद के द्वारा मार्कंडेयश्वर तिराहे पर निःशुल्क प्याऊ की हुई शुरुआत, एसडीएम व पालिकाध्यक्ष ने फीता काटकर किया उद्घाटन*
कोंच (जालौन) इस भीषण तपती गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए भारत विकास परिषद ने कोंच कस्बे के मार्कंडेयश्वर तिराहे पर निःशुल्क प्याऊ की शुरुआत की। जिसका एसडीएम व पालिकाध्यक्ष ने फीता काटकर उद्घाटन किया। पालिकाध्यक्ष ने कहा, प्यासों की प्यास बुझाना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। भारत विकास परिषद के इस अनुकरणीय कार्य से अन्य संस्थाओं या लोगों को सीख लेने की जरूरत है।
भारत विकास परिषद शाखा कोंच द्वारा शनिवार देर शाम मार्कंडेयश्वर तिराहे पर स्थित भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया के प्रतिष्ठान पर निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया। एसडीएम कोंच सुशील कुमार सिंह एवं पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। एसडीएम ने इस अवसर पर कहा, इस प्याऊ का लाभ न केवल आसपास के दुकानदारों अपितु यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी मिलेगा। भारत विकास परिषद ने निश्चित रूप से प्रशंसनीय कार्य किया है। कार्यक्रम को सुनील लोहिया, कढोरेलाल यादव, मयंक मोहन गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया। संचालन राजीव रेजा ने किया। आगंतुकों का आभार जताते हुए शाखा अध्यक्ष बब्बूराजा नरी ने बताया कि भारत विकास परिषद की कस्बे में चार मुख्य स्थानों पर इसी तरह के निःशुल्क प्याऊ लगवाने की योजना है। इस दौरान शाखा सचिव सभासद दिनेश सोनी, सुरेश गुप्ता, अवधेश द्विवेदी, शैलेन्द्र गर्ग, अमरेंद्र दुवे, सुरेंद्र अग्रवाल, गजराज सिंह सेंगर, त्रिभुवन कुर्मी आदि मौजूद रहे।