• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*रेल संरक्षा सुनिश्चित करने के सम्बंध में संरक्षा सेमिनार का आयोजन।

ByNeeraj sahu

May 24, 2024

*

*सम्मिलित कर्मीदल लॉबी ,वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर संरक्षा-सेमिनार का आयोजन*

*Fire extinguisher(अग्निशामक यंत्र) के प्रयोग की विधि का दिया प्रशिक्षण*

 

मण्डल रेल प्रबबन्धक दीपक कुमार सिन्हा के कुशल निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता ( परिचालन) शिवम् श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मण्डल पर गाड़ियों का परिचालन सुचारू रूप से जारी रहने एवं संरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सम्पूर्ण झाँसी मण्डल पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन कर संरक्षा से जुड़े कर्मियों को संरक्षा नियमों का पालन करने एवं सावधानियां बरतने के सम्बंध में जानकारी दी जा रही है।

 

इसी कड़ी में आज दिनांक 24..05.24 को बहुउद्देशीय सम्मिलित कर्मीदल लॉबी ,वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर संरक्षा-सेमिनार का आयोजन किया गया | जिसके अंतर्गत fire extinguisher(अग्निशामक यंत्र) के प्रकार,चलाने का तरीका तथा सावधानी इत्यादि की बारीकियां सिखाई गई , जिससे ट्रेन संचालन के दौरान होने वाली आगजनी की दुर्घटना को रोका जा सके। इस दौरान उपस्थित सभी प्रशिक्षुयों को fire extinguisher (अग्निशामक यंत्र)को चलाकर दिखाया गया इसके साथ ही अचानक किसी स्थान पर आग लगने पर क्या उचित कार्यवाही करनी चाहिए इसके बारे में भी उपस्थित संरक्षा सलाहकार द्वारा बताया गया | ड्यूटी के दौरान ट्रैक के बगल की झाड़ियो में आग लगने तथा मालगाड़ी के वैगन में धुँआ/आग लगने पर लोको पायलट द्वारा की जानी वाली कार्यवाही के बारे में भी विस्तार से समझाया गया ।

 

इस दौरान मुख्य कर्मीदल नियंत्रक/झांसी आर.एस.शुक्ला, 3 मुख्य लोको निरीक्षक, 2 संरक्षा सलाहकार और लगभग 20 लोको पायलट, 40 सहायक लोको पायलट तथा 15 ट्रेन मैनेजर उपस्थित रहे ।

मनोज कुमार सिंह

जनसंपर्क अधिकारी

उत्तर मध्य रेलवे झाँसी

 

 

 

 

प्रेस विज्ञप्ति -02 दिनांक -24.05.2024

*खजुराहो रेलवे स्टेशन पर चला टिकट जांच अभियान*

 

दिनांक 24 मई 2024 को झांसी रेल मंडल के खजुराहो स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में टिकट चेकिंग, स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर टिकट जांच अभियान चलाया गया ।

जांच अभियान में खजुराहो स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, वेटिंग रूम,खानपान स्टॉल चेक किए गए व स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों के सभी कोचों को जिनमें महिला व दिव्यांग कोच भी शामिल रहे की सघन जांच की गई ।

इस दौरान स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, धूम्रपान एवं गंदगी फैलाने वाले कुल 135 प्रकरण पकड़े गए जिनसे 73 हजार से अधिक का रेल राजस्व अर्जित किया गया।

उक्त जांच अभियान विशेष रूप से उप मुख्य टिकट निरीक्षक पी.के. श्रीवास,आर के मालविया ,संदीप तिवारी ,सोमेश कुमार, योगेश कुमार ,भीमराज मीना ,ए.के.मंडल ,आशीष बाबू ,येतेंद्र गुप्ता ने अहम भूमिका निभायी |