• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रोजगार संगम पोर्टल,rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन,सेवायोजन विभाग ने युवाओं को योग्यता के अनुसार रोजगार

ByNeeraj sahu

May 24, 2024

रोजगार संगम पोर्टल,rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन,सेवायोजन विभाग ने युवाओं को योग्यता के अनुसार रोजगार

झाँसी, उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन विभाग ने युवाओं के उज्जवल भविष्य की ओर एक और कदम बढ़ाया है। अब युवाओं को अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार मिलना आसान हो गया है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा बताया गया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किशोर-किशोरियों के भविष्य के लिए उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार संगम पोर्टल शुरू किया गया है। जिससे अब युवाओं के लिए उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार पाना आसान हो गया है, इसके साथ ही नियोजकों को भी जरूरी स्किल के युवाओं को प्राप्त करने में आसानी होगी उन्हें भी इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड करना होगा जिससे कि एक ही पोर्टल पर संस्थान, नियोजन एवं छात्रों का उपलब्ध होना और उससे लाभ प्राप्त करना इस पोर्टल का उद्देश्य है। पोर्टल पर प्रतिष्ठित कंपनियों की वैकेंसी उपलब्ध रहेगी और वर्तमान आवश्यकताओं को देखते हुए किन क्षेत्रों में अधिक रोजगार की संभावना है इससे संबंधित डाटा भी उपलब्ध रहेगा।
सहायक सेवायोजन अधिकारी वसीम मोहम्मद ने “रोजगार संगम पोर्टल के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा नव निर्मित पोर्टल पर सभी उच्च शिक्षण पाठ्यक्रम के सभी संस्थान टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल महाविद्यालय, विश्वविद्यालय फार्मा इंस्टिट्यूट इत्यादि साथ ही इन संस्थानों में पढ़ रहे अंतिम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं का जॉब सीकर के रूप में निःशुल्क पंजीकरण होगा। इसके साथ ही प्रदेश के सभी नियोजकों (कंपनी अधिनियम के अनुसार) को भी पंजीकरण कराना होगा। इससे नियोजक स्वम, संस्था द्वारा पंजीकृत अभ्यार्थी का चयन कर अभ्यार्थी के सहयोग से अपनी रिक्ति पूर्ण कर सकेंगे। पोर्टल से विदेश में रोजगार की राह शीघ्र खुलने वाली है, जो युवा विदेश में रोजगार का सपना देख रहे है। रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से उन्हे मौका मिलेगा कैरियर मार्गदर्शन की सेवा भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी। पोर्टल पर विशेषज्ञों से सवाल पूछे का विकल्प मौजूद है। विषय विशेषज्ञों के माध्यम से अभ्यर्थी रूचि के कॅरियर व कंपनियों में भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न पहलू पर मार्ग दर्शन ले सकेंगे कैम्पस प्लेसमेंट, ऑनलाइन व ऑफलाइन साक्षात्कार भी पोर्टल के जरिये ही होगे पोर्टल पर आवेदन कर युवा भारत के साथ विदेशो में भी रोजगार प्राप्त कर सकते है। पोर्टल के माध्यम से आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित विशेष करियर गाइडेंस प्राप्त कर सकेंगे इसके लिए सिर्फ rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। पोर्टल के संबंध में अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, झांसी में भी संपर्क कर सकते है।