• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*एरच पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार 25 लाख 20000 की नकदी व तमंचा कारतूस सहित घटना मे प्रयुक्त बाइक को किया बरामद*

ByNeeraj sahu

May 18, 2024

*एरच पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार 25 लाख 20000 की नकदी व तमंचा कारतूस सहित घटना मे प्रयुक्त बाइक को किया बरामद*

 झासी जिले में गत दिवस एरच थाना क्षेत्र के पुलिया के पास दिन दहाड़े हुए गल्ला व्यापारी के मुनीम से लूटकाण्ड की घटना का स्वाट टीम और एरच थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है, पुलिस ने लूटकाण्ड की घटना मे शामिल तीन लुटेरो को दबोचकर उनके कब्जे से 25 लाख 20000 की नकदी बरामद कर ली, पकड़े गए लुटेरो मे दो के पैर मे गोली लगने से वह घायल हो गए, एक अन्य ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया, बताया जा रहा की लूटकांड की घटना का सूत्रधार गल्ला व्यापारी के यहा कार्य करने वाला आरोपी ही था, जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के आगमन के एक दिन पूर्व एरच थाना क्षेत्र के झबरा पुलिया के पास गल्ला व्यापारी जमील खान के मुनीम को बाइक सवार दो बदमाशो ने उस समय 28 लाख रुपए लूट लिए थे, जब वह मुनीम बैंक से नकदी लेकर व्यापारी के पास जा रहा था, इस घटना का खुलासा करने मे लगी स्वाट टीम और एरच थाना पुलिस ने बरुआसागर निवासी रवि पाल, अशोक कुशवाह, निरपत को मुठभेड़ के दौरान एरच के जंगल से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस के मुताबिक गल्ला व्यापारी के यहा लूट की घटना का ताना बाना बुनने वाला युवक रवि पाल काम करता था, इसी ने अपने साथी नृपत और अशोक को मुखबिरी कर लूटकाण्ड की घटना कराई थी, पुलिस टीमों को सूचना मिली की लूट काण्ड की घटना करने वाले बदमाश कहीं भागने की फिराक मे एरच के जंगलों मे घूम रहे हैं, सूचना पर पहुंची पुलिस टीमों को देख बदमाशों ने पुलिस टीम फायर झौंक दिया और भागने लगे, पुलिस टीम ने  भी अपना बचाव करते हुए फायरिंग की, जिससे दो बदमाशों के पैरो मे गोली जा लगी, जिससे बदमाश घायल हो गए, वही एक बदमाश ने समर्पण कर दिया है, पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 25 लाख 20000 की नकदी, तमंचा कारतूस और घटना मे प्रयुक्त की गई बाइक को बरामद कर लिया है।

Gramin editor Krishna Kumar 
 

Dayashankar Sahu: रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूछ

Jhansidarshan.in