• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*महिला ने लगाया खाते से रुपए निकाले जाने का आरोप, बैंक मैनेजर,कर्मचारी,दलाल….*

By

May 25, 2022

*महिला ने लगाया खाते से रुपए निकाले जाने का आरोप, बैंक मैनेजर,कर्मचारी,दलाल….*

*रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*

गरौठा झाँसी।।  तहसील गरौठा क्षेत्र के ककरवई थाना अंतर्गत ग्राम धनौरा निवासी विधवा महिला कौशल्या देवी पत्नी ओमप्रकाश ने पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा आभा सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गरौठा की सर्व यूपी बैंक में दलालों का बोलबाला है। बिना दलालों के बैंक में कोई काम नहीं होता है । मेरे गांव का भी एक व्यक्ति बैंक में दलाली करता है। उसने उस के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था। उक्त दलाल व्यक्ति ने पासबुक अपने पास ही रख ली थी। कई बार मांगने पर उसने पासबुक नहीं दी थी। 22-4- 2019 को उस दलाल ने बैंक मैनेजर एवं बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत से विड्रोल पर फर्जी तरीके से मेरा अंगूठा लगा कर एक ही दिन में दो बार 40000 एवं ₹3000 निकाल लिए जबकि वह बैंक ही नहीं गई। दलाल के गवाह के रूप में हस्ताक्षर हैं। 25 मई बुधवार को वह बैंक में आई तो उसने अपना खाता चेक करवाया जब उसे पता चला कि उसके खाते से रुपए निकाल लिए गए। इसकी शिकायत जब उसने शाखा प्रबंधक से की तो शाखा प्रबंधक ने मुझसे अभद्रता करते हुए बैंक से भगा दिया। महिला ने मजबूर हो कर पुलिस क्षेत्राधिकारी से जांच करवा कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Jhansidarshan.in