• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*सरस आर्ट कैंप में बांटी गयी कला सामग्री,बच्चों के खिले चेहरे*

By

May 25, 2022

सरस आर्ट कैंप में बांटी गयी कला सामग्री,बच्चों के खिले चेहरे

कोंच सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सरस आर्ट ग्रुप एवं राष्ट्रीय कला मंच के तत्वाधान में आज समर कैंप में कला सामग्री का वितरण किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि डा० दिनेश बरदिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रूबी सोनी , एवं समाजसेवी मुकेश झाँ , पत्रकार विवेक चड्ढा उपस्थित रहे इसके साथ ही कार्यक्रम का संचालन संजीव सोनी सरस ने किया।
यह समर कैंप 20 मई से 20 जून 2022 तक चलाया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की ललित कलाओं की विधाओं को संजीव सोनी सरस एवं उनके सहायक हिमांशु पटेल , रिषभ गुप्ता,कशिश सोनी,आदित्य पटेल द्वारा सुचारु रुप से सिखाया जाएगा ।
गर्मियों की छुट्टी शुरू होते ही सरस आर्ट ग्रुप का समर कैंप में आज कला सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे । गर्मियों की छुट्टी में स्कूल बंद होने के कारण ऐसे ग्रुपों के माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है।
इसके साथ ही सरस आर्ट ग्रुप से जुड़े कई सदस्य लगातार अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं जैसे आलोक सोनी, ध्रुव रेजा,ऋषभ गुप्ता, आकांक्षा, सौमित्रा सोनी, हिमांशु पटेल, आदित्य पटेल, कृष्णा, रितिक आदि।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in