• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*हत्या व गैंगस्टर के अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

By

May 22, 2022

*हत्या व गैंगस्टर के अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

*रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*

गरौठा झांसी – कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी आभा सिंह के निर्देशन में मुखविर की सूचना पर हत्या के मामले मे वांछित चल रहे अपराधी रामगोपाल पुत्र राम प्रसाद निवासी खिरिया थाना मजगुँवा जिला हमीरपुर को रमौरा तिराहे से गिरफतार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि भान सिंह पुत्र बसोरे यादव निवासी सुभाष नगर का अपहरण कर रामगोपाल ने मृतक की पत्नी अनीता के साथ उसके पति की हत्या कर दी थी। जिसमें वह वांछित चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी, एसआई बृजेश कुमार सिंह, नकुल सिंह, कांस्टेबिल जोगेन्दर सिंह, विपिन कुमार ने गरौठा थाना क्षेत्र के रमौरा तिराहा पर भागने की फिराक में खड़ा था। इसी दौरान पुलिस ग्राम मोतीकटरा वाहन चेकिंग के लिये जा रही थी। पुलिस को देखकर अभियुक्त भागने लगा शक के आधार पर पुलिस ने घेरा बंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताँछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम रामगोपाल निवासी खिरिया थाना मजगुँवा बताया। पुलिस ने अभियुक्त को हत्या के मामले में दोषी पाये जाने पर गिरफतार कर लिया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक ने बताया है ‌कि लम्बे समय से बालू अबैध खनन में गैंगस्टर की धारा में बांछित चल रहा था उक्त वांछित अपराधी घन प्रसाद पुत्र बाबू लाल को ककरबई तिराहा से गिरफतार कर लिया है ।

Jhansidarshan.in