सहकार भारती ने दीपक चौहान को बनाया झांसी महानगर जिला अध्यक्ष
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहकारी क्षेत्र के राष्ट्रव्यापी प्रखर संगठन सहकार भारती ने झाँसी नगर के निवासी दीपक चौहान को झाँसी महानगर जिलाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद का दायित्व सौंपा । दीपक चौहान का मनोनयन सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय के अनुमोदन पर प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादोन ने किया । साथ ही झाँसी महानगर की जिला समिति का भी गठन कर दिया गया। झाँसी मण्डल के विभाग संयोजक डॉ सन्दीप सरावगी ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश समिति के अनुमोदन के बाद झाँसी महानगर जिले की समिति का गठन कर दिया गया है जिसमें जिलाध्यक्ष के साथ तीन उपाध्यक्ष अमित तिवारी , सतीश राय , परमेन्द्र सिंह बनाये गए है ,महानगर महामंत्री सर्वेश कुमार को ,कोषाध्यक्ष बसन्त गुप्ता को बनाया गया है।विभाग संयोजक डॉ सन्दीप सरावगी ने कहा कि जो बाकी पद महानगर में शेष है उन पर शीघ्र ही दयित्व प्रदेश समिति के अनुमोदन पर मनोनयन कर दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि झाँसी जिले की कार्यकारणी का भी गठन शीघ्र कर दिया जाएगा।