• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सहकार भारती ने दीपक चौहान को बनाया झांसी महानगर जिला अध्यक्ष

By

May 17, 2022

सहकार भारती ने दीपक चौहान को बनाया झांसी महानगर जिला अध्यक्ष

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहकारी क्षेत्र के राष्ट्रव्यापी प्रखर संगठन सहकार भारती ने झाँसी नगर के निवासी  दीपक चौहान को झाँसी महानगर जिलाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद का दायित्व सौंपा । दीपक चौहान का  मनोनयन सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय के अनुमोदन पर प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादोन ने किया । साथ ही झाँसी महानगर की जिला समिति का भी गठन कर दिया  गया। झाँसी मण्डल के विभाग संयोजक डॉ सन्दीप सरावगी  ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश समिति के अनुमोदन के बाद झाँसी महानगर जिले की समिति का गठन कर दिया गया है जिसमें  जिलाध्यक्ष के साथ तीन उपाध्यक्ष अमित तिवारी , सतीश राय , परमेन्द्र सिंह बनाये गए है ,महानगर महामंत्री सर्वेश कुमार को ,कोषाध्यक्ष बसन्त गुप्ता को बनाया गया है।विभाग संयोजक डॉ सन्दीप सरावगी ने कहा कि जो बाकी पद  महानगर में शेष है उन पर शीघ्र ही दयित्व प्रदेश समिति के अनुमोदन पर मनोनयन कर दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि झाँसी जिले की कार्यकारणी का भी गठन शीघ्र कर दिया जाएगा।

Jhansidarshan.in