• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पेड़ से बाइक टकराने पर एक व्यक्ति की मौत

By

May 13, 2022

पेड़ से बाइक टकराने पर एक व्यक्ति की मौत

 

जालौन- एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोंच से लौट रहे व्यक्ति की पेड़ से टकराने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार असगर मंसूरी पुत्र मुनीर मंसूरी निवासी गीता आश्रम के पास एट किसी आवश्यक कार्य से कोंच गए हुए थे कोंच से लौटते समय संभवत वाहन को पास करते समय बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण पेड़ से टकरा गयी जिससे उनका सर पेड़ में से टकरा गया जिससे वह मौके पर लहूलुहान हो गए सूचना मिलने पर उनके परिवारी जन पहुंचे वहां से उठाकर लाए यहां प्राइवेट डॉक्टर को चेकअप कराने पर उन्हे मृत घोषित कर दिया। वह जीवन काल में सादगी से रहने वाले एवं समाजसेवी रहे साथ में वो एक बार समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष रहे पत्रकारिता के क्षेत्र में भी काफी समय काम किया। संतान ना होने के कारण उन्होंने अपने भांजे गोलू को गोद ले रखा था परिवार और रिश्तेदारों को पता लगने पर लोगों का रो- रो कर बुरा हाल है सूचना मिलने पर मौके पर थाना प्रभारी एट प्रदीप कुमार हमराही फोर्स के साथ पहुंचे पंचनामा भरकर शव पीएम के लिए भेजा।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in