• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

20 अप्रैल से युवक लापता परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका,,रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

By

Apr 25, 2022

20 अप्रैल से युवक लापता परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका,,रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। तहसील गरौठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मारकुऑ निवासी सतेंद्र पुत्र देवप्रकाश राजपूत ने कोतवाली गरौठा में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरा भाई राघवेंद्र दिनांक 20 अप्रैल को कपड़े खरीदने के लिए मऊरानीपुर गया हुआ था। शाम लगभग 7:00 बजे वह वापस घर आ रहा था जैसे ही वह मारकुऑ टावर के पास पहुंचा तो वहां पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात व्यक्तियों ने मेरे भाई राघवेंद्र उर्फ भूरे का अपहरण कर लिया। तब से वह वापस नहीं लौटा परिजनों द्वारा परिचितों एवं रिश्तेदारी मैं काफी खोजबीन करने के बाद भी राघवेंद्र का कोई पता नहीं चल रहा है। वहीं प्रार्थी के भाई सत्येंद्र ने बताया कि वह अपने भाई की खोज में निकल रहा था कि ग्राम मारकुऑ में शराब के ठेके पर बैठे कुछ लोग आपस में बातें कर रहे थे कि राघवेंद्र का अपहरण कर लिया गया है इसमें उसकी ससुराल वालों का हाथ है प्रार्थी की तहरीर पर थाना गरौठा पुलिस द्वारा अपहरण की घटना की जांच की जा रही है।

Jhansidarshan.in