*एक दर्जन से अधिक पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की**रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*
By
Apr 18, 2022
*एक दर्जन से अधिक पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की *
रिपोर्ट, कृष्ण कुमार
गरौठा (झांसी) ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन की तहसील टहरौली कार्यकारिणीं का शपथ ग्रहण समारोह कस्बे के पटेल गार्डन में सम्पन्न किया गया। ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के प्रदेश, मंडल एवं जिला पदाधिकारियों एवं उपजिलाधिकारी टहरौली राजकुमार ने तहसील अध्यक्ष अबध बिहारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उपजिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारिता एक सेवा है यह व्यवस्था की कमियों को उजागर करती है निष्पक्ष लेखनी समाज मे बदलाव लाने का काम करती है उन्होंने समस्त नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई प्रांतीय कार्यकारिणीं सदस्य अरविंद दुबे ने कहा कि नवीन पत्रकार वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान करें एवं अपनी लेखनी को और श्रेष्ठ बनाने का प्रयाश करें। मंडल अध्यक्ष डॉ बी बी गौर ने कहा पत्रकारों में मतभेद हो सकता है लेकिन मनभेद न हो, समस्या आने पर एक दूसरे का सहयोग करें। जिलाध्यक्ष अभिनन्दन जैन ने कहा कि वे पत्रकारों के सुख दुःख में हमेशा साथ खड़े रहेंगे। संगठन को बट वृक्ष की भांति मजबूत बनाएंगे संगठन की एकता से बड़ा और कुछ नहीं होता है। कवि अभिराज सम्राट ने अपनी कविताओं से मौजूद पत्रकारों का मन मोह लिया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार सिंह, गुरसरांय अशोक सेन, सुरेश सोनी, रामभरोसे तिवारी, आदि पत्रकारों को श्रीफल और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया इस दौरान तहसील गरौठा से लगभग 15 पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जिला अध्यक्ष अभिनंदन जैन और प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य अरविंद दुबे और प्रांतीय पदाधिकारी गुर्जर महेंद्र सिंह के समक्ष सदस्यता ग्रहण की इसमें प्रमुख रूप से कल्लू वर्मा, राजकुमार मिश्रा, प्रदीप शर्मा हेमंत यादव, कृष्ण चंद्र पाठक, मुबीन खान, राजेंद्र बुंदेला कृष्ण कुमार पटेल राजीव परमार सुरेन्द तिवारी समद अली निर्दोष राजपूतआदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में गुरसरांय से तहसील और जिला स्तर प्रमुख पदाधिकारी अखिलेश तिवारी, सुनील कुमार जैन डीकू जैन, कौशल किशोर, आशुतोष गोस्वामी, संदीप श्रीवास्तव, वेद दुबे, सोम मिश्रा आदि प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे वहीं गरौठा क्षेत्र में संगठन को बेहतरीन मजबूती दिलाने के लिए सुनील जैन, कौशल किशोर पत्रकार को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई व तहसील टहरौली मैं पदाधिकारियों ने शपथ ली रिंकू दीक्षित तहसील महासचिव, पुष्पेंद्र सागर महासचिव, अमित शर्मा उपाध्यक्ष,भरतकांत तिवारी कोषाध्यक्ष, सुनील शर्मा संघठन मंत्री, संदीप बिटोलिया सचिव व तहसील कार्यसमिति सदस्यों ने पद व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जगतपाल मिश्रा, सुखलाल कुशवाहा, आशीष उपाध्याय, जितेंद्र रॉय, जितेंद्र दांगी, सुरेंद्र प्रजापति, बृजकिशोर नेता, राघवेंद्र पटेल आदि उपस्थित रहे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का टहरौली में झांसी जिले से लेकर प्रांत के पदाधिकारियों और बड़ी तादाद में इकट्ठे हुए पत्रकारों संगठन के पदाधिकारियों प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति देखकर लग रहा था कि यह उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का महासंगम है।