• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी की बेटी सृष्टि यादव का चयन अंडर 21 यूथ उत्तर प्रदेश वॉलीबाल प्रशिक्षण शिविर

By

Apr 11, 2022

झांसी की बेटी सृष्टि यादव का चयन अंडर 21 यूथ उत्तर प्रदेश वॉलीबाल प्रशिक्षण शिविर

झांसी । वॉलीबाल खेल प्रेमियों के लिए हर्ष का विषय है झांसी की बेटी सृष्टि यादव जो कि विवेक निरंजन खेल एकेडमी की नियमित खिलाड़ी है उसका चयन अंडर 21 यूथ उत्तर प्रदेश वॉलीबाल प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन हुआ है ।
विगत 20 मार्च को कानपुर के रामलीला मैदान में ट्रायल हुआ, उसमें सृष्टि यादव का पीलीभीत स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम पीलीभीत में 1अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर टीम चयन के बाद 11 से 16 अप्रैल तक उत्तराखंड के रुद्रपुर में अंडर 21 यूथ वॉलीबाल के अखिल भारतीय टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगी।
सृष्टि यादव ने वॉलीबॉल तकनीकी की बारीकियां राजेश पटेल के अंडर में सीखी,जो कि विवेक निरंजन खेल एकेडमी के सचिव भी हैं ,
उक्त अवसर पर सतीश कंचन राजकिशोर तिवारी, बद्री प्रसाद, धीरेंद्र यादव,योगेश शर्मा, निर्भय प्रताप सिंह,रोहित यादव,दिव्यांशु उपाध्याय, उपस्थित रहे,
उक्त जानकारी जिला वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष सुनील तिवारी, सचिव योगेंद्र छोरियां ,विवेक निरंजन फाउंडेशन के सचिव रामकिशन रंजन ने संयुक्त रूप से दी l

Jhansidarshan.in