एसएसपी झाँसी द्वारा,पैदल मार्च,बैंक का औचक निरीक्षण,प्रभारी चमनगंज को किया लाइन हाजिर,MLC चुनाव की मतगणना निरीक्षण
एसएसपी झाँसी द्वारा इलाइट चौराहा से कड़ी धूप में पैदल मार्च कर आमजन को कराया सुरक्षा का अहसास
एक्सीस बैंक व एसबीआई बैंक का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधी उपकरणों को किया चेक
कैश वैन, सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा कर्मी के असलहा व कारतूस का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
चित्रा चौराहा चेकिंग पॉइन्ट पर अधि0/कर्म0गण को किया चेक व अनुपस्थित पाए जाने पर चौकी प्रभारी चमनगंज को किया लाइन हाजिर
MLC चुनाव की मतगणना हेतु बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था संबंधी दिये आवश्यक दिशा निर्देश
झाँसी l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना द्वारा जनपद में सुरक्षा व्यवस्था एवं आपराधिक गतिविधि पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से जनपद में पेट्रोलिंग व चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा इसे साथ ही महिलाओं/छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एंटी रोमियो, बाजारो, भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर पेट्रोलिंग व चेकिंग की जा रही है। बेरियर पॉइन्ट्स पर पुलिस बल द्वारा संदिग्धों /वाहनों की चेकिंग की जा रही है और नियमों के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना नवाबाद क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया । पैदल मार्च के दौरान रास्ते में आने वाले एक्सीस बैंक,एचडीएफसी बैंक को चेक किया । बैंक के अंदर लगे सुरक्षा संबंधी उपकरण अलार्म, सीसीटीवी कैमरे, फ़ायर रोधी उपकरण आदि को चेक किया तथा बैंक के आस-पास करीब 200 मीटर खड़े संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनो को चेक किया गया एवं सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
इसके उपरान्त समय करीब 10.30 बजे थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के चेकिंग/ड्यूटी पॉइन्ट चित्रा चौराहा पहुंचे जहां क्षेत्राधिकारी नगर व थाना प्रभारी सीपरी बाजार उपस्थित मिलें एवं चौकी प्रभारी चमनगंज उ0नि0 अंकित सिंह ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गये। अनुपस्थित पाये जाने पर प्रभारी चमनगंज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।
द्वारा पेट्रोलिंग गश्त व चेकिंग में लगी टीम को चेक किया गया साथ ही साथ ब्रीफ करते हुए उन्हे प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति/वाहन को बिना चेक किए न जाने देने के संबंध में निर्देश भी दिए ।
तत्पश्चात एसबीआई मुख्य ब्रान्च का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान केस वेन में लगे सीसीटीवी कैमरे की विगत दिवस की रिकॉर्डिंग को चलवाया गया एवं केस वैने में तैनात सुरक्षाकर्मी के असलाहा व कारतूस को निरीक्षण कर सम्बन्धित सुरक्षाकर्मी एवं अधिकारी व कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
तदोपरान्त बीकेडी चौराहा स्थित MLC चुनाव की मतगणना हेतु बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया तथा तैनात अधि0/कर्म0गण को सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।