सी०एन०जी० ऑटो रिक्शा परमिट के नवीनीकरण, स्थाई सवारी गाड़ी हेतु नवीन परमिट परमिट के सम्बन्ध में बैठक 25 अप्रैल को
सचिव, सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण आरआर० सोनी ने अवगत कराया है कि सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, झाँसी की बैठक दि० 25.04.2022 को पूर्वाह्न 10:30 बजे से आयुक्त सभागार झाँसी के सभाकक्ष में होना नियत हुई है। उक्त बैठक में मा० उच्च न्यायालय के आदेशानुसार कालपी केन्द्र से सी०एन०जी० ऑटोरिक्शा के परमिट पर निर्णय परमिट के नवीनीकरण, स्थाई सवारी गाड़ी हेतु नवीन परमिट परमिट पर विलम्ब से पृष्ठांकन, नो०गा० अधिo 1988 की धारा 86 के अन्तर्गत प्राप्त प्रकरणों एवं अन्य तात्कालिक प्रकरणों पर विचार किया जायेगा। सम्बन्धित व्यक्ति स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से प्राधिकरण के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते है।