• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी मंडल द्वारा विद्युत् उर्जा के विभिन्न संशाधनों के माध्यम से रेल राजस्व की बचत

By

Mar 14, 2022

झाँसी मंडल द्वारा विद्युत् उर्जा के विभिन्न संशाधनों के माध्यम से रेल राजस्व की बचत

मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष के दिशा-निर्देशन में झाँसी मंडल द्वारा माह फरवरी 2022 में विद्युत् संसाधनों के माध्यम पर उचित व्यय प्रबंधन सहित बचत की गयी है I

फरवरी 2022 में मध्य प्रदेश क्षेत्र से ट्रैक्शन सब स्टेशन शिफ्टिंग से लगभग रू. 1.31 करोड़ की बिजली व्यय में राजस्व बचत की गयी है । उक्त बचत मध्य प्रदेश क्षेत्र के 04 ट्रैकशन सब स्टेशन हेतमपुर, ग्वालियर, दतिया एवं बसई के माध्यम से, खुले बाजार से बिजली खरीद से संभव हुई है । इस वित्तीय वर्ष में अब तक रू. 19.63 करोड़ राजस्व की बचत उक्त माध्यम से हो चुकी है। इस बचत में पूर्व में मंडल द्वारा बिजली चुनिन्दा माध्यम से ही ली जाती थी, जिसके फलस्वरूप हमें उनकी तय की गयी दरों के अनुसार ही भुगतान करना पड़ता था, परन्तु अब खुले बाजार से बिजली खरीदने पर खुली स्पर्धा के चलते कम दरों में बिजली उपलब्ध हो सकी है ।

 इसके अतिरिक्त मंडल द्वारा निरंतर हरित  ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है, इसी श्रृंखला में मंडल द्वारा सौर उर्जा के माध्यम से बिजली का उत्पादन भी किया जा रहा है।  जनवरी माह में 76,860 यूनिट सौर उर्जा का उत्पादित की गयी जिससे 2,31,488 /- रुपये के रेल राजस्व की बचत हुई।

यह भी उल्लेखनीय है वर्तमान में मंडल के अधिकाँश खंड विद्युतिकृत हैं । नयी तकनीक युक्त थ्री फेज लोको (ABB लोकोमोटिव) के प्रयोग से मंडल ने माह फरवरी – 22 में 59,80,119  यूनिट बिजली की बचत की है, जिसको यदि रु. 5.06 प्रति यूनिट से आँका जाए तो यह रू. 3.03 करोड के रेल राजस्व की बचत है I  3 फेज इंजन होने की वजह से इसमें रि-जनरेटिव ब्रेकिंग भी होता है जिसकी वजह ऊर्जा की बचत होती है I

                                      

Jhansidarshan.in