रेल समाचार l रेलवे मजिस्ट्रेट भवन का लोकार्पण,होली पर्व पर सीट उपलब्धता,उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइडस
आज दिनांक: 12.03.22 को झाँसी स्टेशन स्थित नवनिर्मित न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक रेलवे मजिस्ट्रेट भवन का लोकार्पण माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति नीरज तिवारी के कर कमलों द्वारा जनपद न्यायाधीश ज्योत्सना शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार यादव, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे) झाँसी हितेश अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ I
स्टेशन पर उपलब्ध पुराना न्यायलय भवन काफी जर्जर अवस्था में था तथा स्टेशन पर चल रहे वृहद सौन्दर्यकरण के मध्य आ रहा था, स्टेशन के सौन्दर्यीकरण कार्य के दृष्टिगत नए न्यायालय भवन का निर्माण किया गया I नवनिर्मित न्यायालय भवन में एक सुनवाई कक्ष, एक मजिस्ट्रेट कक्ष, एक अति विशिष्ट अतिथि कक्ष, एक स्टेनो कार्यालय, एक लिपिक कार्यालय तथा अभियोजन अधिकारी कक्ष का निर्माण किया गया है I
लोकार्पण अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) अखिल शुक्ल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेलवे) मोहम्मद इमरान, स्टेशन डायरेक्टर नीरज भटनागर, सहायक सुरक्षा आयुक्त (RPF) शरीफ मोहम्मद, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह, राजेश गौतम सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे I
(2)
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को होली पर्व के शुभ अवसर पर सीट उपलब्धता एवं आरामदायक यात्रा के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए I गाड़ी सं. 19666/19665 उदयपुर-खजुराहो-उदयपुर में अस्थाई रूप से एक अतिरिक्त शयनयान कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है I उक्त कोच गाड़ी सं. 19666/19665 उदयपुर-खजुराहो-उदयपुर में उदयपुर से दिनांक: 13.03.2022 से 18.03.2022 तथा खजुराहो से 15.03.2022 से 20.03.2022 तक जोड़ा जायेगा I
दिनांक 11.03.22 को जिला प्रशिक्षण केन्द्र उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइडस पश्चिम रेलवे कालोनी झाँसी में दिनांक 06.03.2022 से चल रहे बेसिक कोर्स फार स्काउट मास्टर तथा एडवांस कोर्स फार रोवर स्काउट लीडर कोर्स के अंर्तगत आज षष्ठम दिन के कोर्स की शुरूआत ध्वजारोहण के साथ हुई तत्पश्चात लीडर आफ द कोर्स स्काउट विंग संजय चतुर्वेदी जी द्वारा ध्वज शिष्टाचार, ट्रैफिक रूल के बारे में बताया गया लीडर ट्रेनर्स के० के० कुशवाहा झाँसी दिनेश शर्मा प्रयागराज, सुभाष अभ्यंकर झाँसी एवं दिनेश कुमार प्रयागराज द्वारा नेचर स्टडी के बारे में जानकारी दी गयी एवं एडवांस रोवर स्काउट लीडर के लीडर आफ द कोर्स राज बली शर्मा मुख्यालय प्रयागराज जी के द्वारा एक्सन प्लान, कम्यूनिटी डेव्लपमेन्ट की पूर्ण जानकारी दी गयी तत्पश्चात लीडर ट्रेनर्स विवेक पुरवार, झाँसी, प्रदीप कुमार पाण्डेय झाँसी, अंकित सक्सेना आगरा एवं विजय कुमार पाठक प्रयागराज द्वारा वाइट गेम एवं मैप रीडिंग की पूर्ण जानकारी रोवर स्काउट लीडर को दी गई ।
यह कोर्स दिनांक 12.03.2022 तक चलेगा जिसमें झाँसी के अलावा प्रयागराज एवं आगरा के बेसिक
स्काउट मास्टर एवं एडवांस रोवर स्काउट लीडर के कुल 37 लीडर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
आज के कार्यक्रम में झाँसी से आशीष श्रीवास्तव, वसीम अहमद मंसूरी, सिद्धार्थ सहारिया, अजय प्रताप सिंह, रवीश शर्मा नीरज बर्मा नीरज त्रिपाठी रवि पटेरिया व प्रयागराज से अनिल कुमार शर्मा . स्काउटर शामिल रहे।
मुख्य समारोह, माननीय मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश मिश्र, वरिष्ठ मण्डल अभियंता (समन्वय) झाँसी जिला आयुक्त (स्काउट) आतिथ्य में जिला प्रशिक्षण केन्द्र झॉसी में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्काउटस एवं गाइडस द्वारा मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश मिश्र, जिला आयुक्त (स्काउट) एवं मुख्यालय आयुक्त (स्काउट) अमित कुमार वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक झाँसी मुख्यालय आयुक्त (स्काउट) आर०आर० लाजरस वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजी० मुख्यालय आयुक्त (स्काउट), राजेन्द्र कुमार मंडल वित्त प्रबंधक सहायक जिला आयुक्त (स्काउट) मनोज कुमार सिंह जनसम्पर्क अधिकारी, सहायक जिला आयुक्त (स्काउट) एवं सीमा तिवारी सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक झोंसी, सहायक जिला आयुक्त (गाइड) का स्वागत राज्य प्रशिक्षण आयुक्त संजय चतुर्वेदी द्वारा किया गया कैम्प की सक्षिप्त जानकारी एल.ओ.सी. / लीडर ऑफ दी कोर्स रोवर विंग राज बली शर्मा जी द्वारा दी गई मुख्य अतिथि एवं अतिथिगण ने कैम्प एरिया एवं पायनियरिंग प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया एवं वरिष्ठ मण्डल अभियंता (समन्वय) झॉसी जिला आयुक्त (स्काउट) एवं उपस्थित सभी अधिकारियों ने लार्ड एवं लेडी बी०पी० के चित्रों पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलित कर कैम्प फायर का शुभारम्भ शिवरागिनी गीत के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में बेसिक स्काउट मास्टर व रोवर स्काउट लीडर द्वारा स्वागत गीत, देश भक्ति गीत, लघु नाटय, जागरूकता सम्बन्धी नाटय एवं लोक नृत्य प्रस्तुत किये गये। धन्यवाद प्रस्ताव रवि कान्त शर्मा राज्य संगठन आयुक्त द्वारा दिया गया।