मिशन स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत रोजगार हेतु ऋण आवेदन करें 30 सितम्बर तक
झाँसी l परियोजना अधिकारी डूडा ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार सेवायोजित करते हेतु महत्वकांक्षी योजना ‘‘मिशन रोजगार‘‘ प्रारम्भ की गयी है। शहरी गरीबों की आजीविका में सुधार एवं स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराये जाने एवं कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से सेवायोजित कराये जाने के लिये दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मिशन स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराये जानेे हेतु बैंकों के माध्यम से अनुदान आधारित व्यक्तिगत/समूह ऋण उपलब्ध कराया जाता है साथ ही कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से शहरी गरीबो को विभिन्न ट्रेडो कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर सेवायोजित एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।
उन्होने बताया कि मिशन निदेशक राज्य शहरी आजीविका मिशन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशों के क्रम में अधिक से अधिक शहरी क्षेत्रों के युवाओं को स्वरोजगार एवं सेवायोजित कराये जाने हेतु माह अक्तूबर 2021 के अंतिम सप्ताह में 03 दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसकी सूचना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। जनपद झांसी के अन्तर्गत डे0-एन0यू0एल0एम0-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत चयनित निकाय नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर एवं नगर निगम झांसी में बेरोजगार युवाओं जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय रू 01 लाख से अधिक न हो से स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत ऋण अधिकतम रू 02 लाख एवं समूह ऋण अधिकतम रू 10 लाख अपना स्वंय का रोजगार स्थापित किये जाने हेतु बैंको के माध्यम से अनुदान आधारित ऋण प्राप्त करने के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
ऋण आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में सम्बन्धित निकाय एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) झांसी, नगर निगम परिसर से दिनांक 30 सितम्बर 2021 तक प्राप्त किया जा सकता है। आवेदको को बैंकों के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्राथमिकता के आधार पर ऋण स्वीकृत करायें जाने पर कार्यवाही की जायेगी ।