• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जनपद के समस्त शासकीय/अर्द्व शासकीय कार्यालयों में गठित होगा वी0ए0एफ0एस0

By

Jul 31, 2021

 

** जनपद के समस्त शासकीय/अर्द्व शासकीय कार्यालयों में गठित होगा वी0ए0एफ0एस0

** वी0ए0एफ0एस0 का जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश

** स्वीप योजनान्तर्गत कार्यालयों में आने वाले मतदाताओं को किया जाये जागरुक

जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने जनपद के समस्त शासकीय व अर्द्व शासकीय कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये कि कार्यालय में जल्द ही “मतदाता जागरुकता मंच” Voter Awereness Forums (VAFS) का गठन किया जाये।
जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशों के क्रम में मतदाता जागरुकता एवं सहभागिता हेतु मतदाता जागरुकता मंच “VAFs”का गठन किया जाना है ताकि स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरुकता एवं सहभागिता सम्बन्धी आयोजन के माध्यम से मतदाताओं का अधिक से अधिक पंजीकरण हो, साथ ही मतदाता भयमुक्त एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने के लिये प्रेरित हो। उन्होने कहा कि मतदाता जागरुकता मंच “Voter Awereness Forums” (VAFS) के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का प्रिंट/इलैक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा कि Voter Awereness Forums (VAFS) के तहत कार्यालयों में समय-समय पर बैठक आयोजित कर स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन/प्रचार-प्रसार कराते हुये की गयी कार्यवाही अथवा कार्यक्रम की सूचना एवं फोटोग्राफ्स जिला निर्वाचन कार्यालय-कलैक्ट्रेट, झांसी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्य में हीलाहवाली बर्दास्त नही की जायेगी। सभी कार्यालय वी0ए0एफ0एस0 गठित करना शीघ्र अति शीघ्र सुनिश्चित करें।

Jhansidarshan.in